ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया का होमगार्ड के लिये स्वीकृत बल है 200 और यहां अभी कार्यरत हैं 301


नवगछिया का होमगार्ड के लिये स्वीकृत बल है 200 और यहां अभी कार्यरत हैं 301
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। गृह रक्षा वाहिनी के स्वयंसेवी गृह रक्षकों के लिए बिहार में 15000 पद की रिक्ति के विरुद्ध विभिन्न जिलों में  27 मार्च 2025 से पंजीयन किया जा रहा है जो 16 अप्रैल 2025 तक चलेगा। 
    इस संबंध में भागलपुर गृह रक्षा वाहिनी के वरीय समादेष्टा श्री हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस जिला अरवल, बगहा और नवगछिया में वर्तमान में रिक्ति नहीं रहने के कारण के लिए गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं, बिहार के द्वारा कोई रिक्ति नहीं दी गई है। 
   उल्लेखनीय है कि नवगछिया का स्वीकृत बल 200 है और अभी वहां 301 बल कार्यरत है। यही स्थिति तीनों पुलिस जिला में है जिसके कारण नवगछिया सहित अरवल और बगहा पुलिस जिला का नाम विज्ञापन में शामिल नहीं है।