शर्मनाक: आरपीएफ जवान ने रेलयात्री को पीट कर किया जख्मी, नवगछिया से मायागंज हुआ रेफर
नवगछिया। पूर्व मध्य रेल के कटिहार बरौनी रेल खंड अंतर्गत काढ़ागोला स्टेशन पर आरपीएफ के जवान राकेश कुमार द्वारा एक रेलयात्री को लाठी से पीटकर पूरे शरीर को जख्मी कर देने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी शिकायत 139 पर की गई। शिकायत के बाद आरपीएफ कमांडेंट के निर्देश पर रेलयात्री को काढ़ागोला से लाकर अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में भर्ती कराया गया। वहां से घायल को मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार ने बताया कि आरोपी जवान को तत्काल प्रभाव से हाजीपुर से संबद्ध कर दिया गया है। अब विभागीय कार्रवाई भी संभव है। उधर मायागंज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में गुरुवार को मारपीट में घायल रेलयात्री गुरुदेव रविदास का इलाज किया गया। घटना बुधवार की है। घायल यात्री कटिहार के बरारी थाना के जगदीशपुर निवासी 50 वर्षीय गुरुदेव के अनुसार वह अपने चार लोगों के साथ कटिहार के सेमापुर से राजेंद्र नगर जाने के लिए ट्रेन पर चढ़े। ट्रेन खुलने के बाद पता चला कि उनके दो साथी भीड़ के कारण स्टेशन पर ही छूट गये। उनका फोन आने के बाद वह काढ़ागोला स्टेशन पर उतर गये। स्टेशन पर उतरने के बाद वह बेंच पर बैठे थे। थोड़ी देर बाद आरपीएफ कांस्टेबल राकेश कुमार वहां एक नाबालिग लड़के से पूछताछ करने लगा। जवाब नहीं देने पर गुरुदेव रविदास ने लड़के से कहा कि बात का जवाब क्यों नहीं दे रहे। इस पर कांस्टेबल कहने लगा कि तुम कौन होते हो बीच में बोलने वाले। कांस्टेबल ने पहले नाम पूछा, फिर जातिसूचक अपशब्द कहते हुए मुझे डंडे से पीटने लगा।
घायल के बेटे संतोष कुमार के अनुसार पिताजी ने जब मुझे इस घटना की जानकारी दी। मैंने रेलवे इंक्वायरी नंबर 139 पर मामले की शिकायत की। इधर, आरपीएफ पोस्ट नवगछिया से जानकारी मिली कि 139 पर शिकायत के बाद आरपीएफ कमांडेंट का फोन आया था। उनके निर्देश पर रेलयात्री को काढ़ागोला से लाकर अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में भर्ती कराया गया। वहां से घायल को मायागंज अस्पताल रेफर किया गया। कमांडेंट के निर्देश पर जांच में पता चला कि आरोपी कांस्टेबल पर विभागीय कार्रवाई शुरू होगी।