ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

घाट ठाकुरबाड़ी के महंत शियावल्लभशरण जी महाराज के पितृशोक पर हुई शोक सभा

घाट ठाकुरबाड़ी के महंत शियावल्लभशरण जी महाराज के पितृशोक पर हुई शोक सभा
नवगछिया। स्थानीय घाट ठाकुरबाड़ी के महंत शियावल्लभ शरण जी महाराज के पिता सीताराम ठाकुर जी के आकस्मिक निधन पर श्री गोपाल गौशाला परिसर स्थित जगतपति नाथ महादेव मन्दिर परिसर में बुधवार को राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया। इस शोकसभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। महासंघ के अध्यक्ष पंडित ललित शास्त्री, महासचिव पंडित नंदलाल तिवारी, पंडित विभास झा, वैध भोला शर्मा, पंडित नीरज शर्मा, सज्जन शर्मा, पंडित श्रीराम पाठक, मोहन शर्मा, पंडित सुभाष पांडे सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। उन्होंने शोक संदेश देते हुए परिवार को सांत्वना दी और दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया।