ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कुमार मिलन सागर बने दूरसंचार विभाग के सलाहकार समिति सदस्य

कुमार मिलन सागर बने दूरसंचार विभाग के सलाहकार समिति सदस्य

नवगछिया के दुर्गास्थान रोड निवासी जदयू जिला नवगछिया के मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी कुमार मिलन सागर भागलपुर दूरसंचार विभाग सलाहकार समिति के सदस्य मनोनीत हुए हैं।इसको लेकर बीते 19 नवंबर को नई दिल्ली स्थित भारत सरकार के संचार मंत्रालय के पीएचपी सेक्शन दिनेश चंद्रा ने पत्र जारी किया है।पत्र में कहा गया है कि भागलपुर दूरसंचार विभाग सलाहकार समिति का सदस्य के रूप में मिलन सागर का यह नामांकन/मनोनयन 13 जुलाई 2026 तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो,वैध रहेगा। यह नामांकन दूरसंचार विभाग के परिपत्र संख्या 02 जनवरी 2022-पीएचपी/16 नवंबर 2022 में निहित दिशा-निर्देशों द्वारा शासित होगा।वहीं मिलन सागर ने अपने इस मनोनयन पर भगलपुर सांसद अजय मंडल व जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव अर्पणा कुमारी का आभार जताया है।वहीं इस मनोनयन पर श्री सागर को जदयू भागलपुर प्रमंडलीय प्रभारी प्रहलाद सरकार, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष चंदेश्वरी प्रसाद सिंह निषाद, जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, भागलपुर जिला अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह , विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष प्रवीण भगत, वार्ड पार्षद मुन्ना भगत, जदयू नगर परिषद अध्यक्ष अजीत कुमार पटेल, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर, प्रशांत कन्हैया, मो शाहिद रजा, समाजसेवी श्रीधर महाराज, मदन भगत, सुमित भगत, संजीव कुमार अजय, भाजपा नेता दीपक भगत, प्रभास कुमार, मनजीत कुमार, मुकेश मालाकार नगर परिषद नवगछिया के तमाम व्यावसायिक एवं जदयू जिला  नवगछिया परिवार की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया।मिलन सागर ने कहा कि जिस विश्वास व अपेक्षाओं के साथ मुझे यह जिम्मेवारी दी गई है।उस पर खढा उतरने का प्रयास करूंगा।