ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया: सीए की फाइनल परीक्षा में श्रेया और संजू हुए सफल

नवगछिया: सीए की फाइनल परीक्षा में श्रेया और संजू हुए सफल 

राजेश कानोडिया (नव-बहार समाचार), नवगछिया। भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान ने फाइनल परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें नवगछिया के दो विद्यार्थियों को सफलता मिली है। जिनमें एक खरीक निवासी इंडियन बैंक के अधिकारी संजय कुमार लाठ और सुनीता लाठ की पुत्री श्रेया अग्रवाल है, जिसने पहले ही प्रयास में सीए की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। दूसरा नवगछिया नगर निवासी कृष्ण कुमार यादुका और कविता यादुका का पुत्र है संजू यादुका, जिसने अपने बल बूते कड़ी मेहनत कर सीए की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।
श्रेया की स्कूलिंग भागलपुर से हुई है। वह माउंट असिसि से 10वीं तक और सेंट जोसेफ स्कूल से 12 तक की पढ़ाई पूरी की। संत जेवियर कॉलेज कोलकाता से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। श्रेया ने बताया कि वह रोजाना दस घंटे पढ़ाई करती थी और इस दौरान वह मोबाइल या सोशल मीडिया से दूरी बना कर रखती थी। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देती है। दूसरी तरफ बैंक अधिकारी संजय कुमार लाठ ने बताया कि श्रेया शुरू से ही मेधावी थी। उसकी सफलता पर पूरा परिवार और समाज के साथ साथ खरीक के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। 
वहीं संजू की मूल पढाई भी नवगछिया नगर स्थित बाल भारती विद्यालय से ही 10 वीं तक हुई है। इसके बाद 12 वीं की पढाई एसकेपी विद्या विहार भागलपुर से करने के बाद आगे की पढ़ाई कोलकाता विश्वविद्यालय से पूरी की। जिसकी लगन को देख माता पिता भगवान से आरजू मिन्नत करते थे। अंत में भगवान ने भी सुन ही ली। घर की माली हालत ठीक नहीं रहने पर भी दृढ़ निश्चय के बल पर संजू ने सीए की परीक्षा में सफलता पा ली। सीए की फाइनल परीक्षा में संजू के सफल होने पर बाल भारती विद्यालय के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ, उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, सचिव अभय प्रकाश मुनका, नरेश केडिया, विद्यालय के प्रशासक डीपी सिंह, प्राचार्य नवनीत सिंह, राजेंद्र यादुका सहित पूरे समाज के लोगों की बधाईयाँ मिल रही हैं।