नवगछिया में 35वां श्री श्याम महोत्सव कल, तैयारी जोरों पर
राजेश कानोडिया, नवगछिया। स्थानीय बाल भारती स्कूल में 35 वाँ श्री श्याम महोत्सव को लेकर की जा रही है जोरदार तैयारी। बालभारती स्कुल (पोस्ट ऑफिस रोड ) में भव्य पंडाल में सज रहा है बाबा श्याम का दरबार। जिसे बंगाल के कारीगरों द्वारा दी जा रही रूपरेखा। 31 दिसंबर मंगलवार को शुबह 9 बजे से बाबा कि ज्योत जला पुजा अर्चना कि जाएगी और दोपहर 12 बजे से कोलकाता से आ रहे धरणीधर दाधीज एवं विशाल शर्मा और स्पर्श नृत्य नाटिका द्वारा 201 महिलाओं के बीच श्याम बाबा का अखण्ड पाठ किया जाएगा और नए साल पर सुबह से लाइन लगा कर बाबा कि ज्योत ली जाएगी। इसके बाद दोपहर 2 बजे से संजय सेन सूरजगढ और हेमन्त शर्मा कोलकाता से आ रहे भजन गायक द्वारा नगर वासियों को श्याम के भजनो पर झुमाया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष रवि प्रकाश सरार्फ, सचिव वरुण केजरीवाल, कोषाध्यक्ष राकेश भरतिया, उपाध्यक्ष गोविंद केडिया, रूपेश रुंगटा, उपसचिव संदीप चिरानिया, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, अनिल केजरीवाल, शंभू रुंगटा, शिव डोकानियाँ, संतोष यादुका, राकेश चिरानियाँ, हनी केजरीवाल, कानु चिरानियाँ, मानष चिरानियाँ, पुजा रूँगटा, स्वेता बुबना, बीणा सरार्फ, बबीता केडिया, प्रिति चिरानियाँ, सरिता यादुका, ज्योति चिरानियाँ, नितु चिरानियाँ आदि लगे हुए हैं।