ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कुख्यात छोटुआ की राह चलने वाले दिलखुश को एक पिस्टल और 8 जिंदा कारतूस सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुख्यात छोटुआ की राह चलने वाले दिलखुश को एक पिस्टल और 8 जिंदा कारतूस सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार 
राजेश कानोडिया / नव-बिहार समाचार, नवगछिया। पुलिस जिला नवगछिया के आदर्श थानांतर्गत घटित रविन्द्र हत्त्याकांड के अप्राथमिकी अभियुक्त कुख्यात अपराधकर्मी दिलखुश यादव को नवगछिया पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। जो अपने मामा कुख्यात छोटुआ यादव की राह पर ही चल रहा है। इस बाबत नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि इसके विरूद्ध हत्या / लूट / डकैती एवं आर्म्स एक्ट जैसे करीब 01 दर्जन गंभीर कांडो का आपराधिक इतिहास रहा है। 

एसपी ने यह भी बताया कि दिनांक 20.10.24 को नवगछिया थानांतर्गत नया टोला में रविन्द्र कुमार उम्र 24 वर्ष पे० अशर्फी चौधरी सा०-लोगनाहा जिला-बेतिया वर्त्तमान पता नया टोला को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतक की पत्नी के फर्दबयान के आधार पर नवगछिया थाना कांड सं0-347/24 तिथि-20 10.24 धारा 103 (1)/3 (5) एवं 27 शस्त्र अधि० के तहत 02 नामजद एवं 03 अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था।

 उक्त कांड के उद्‌भेदन हेतु गठित टीम के द्वारा सूचना/आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तो को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया एवं कांड में फरार चल रहे अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार विभिन्न ठिकानों पर छापामारी की जा रही थी उसी क्रम में आज दिनांक 21.11.24 को कांड के अप्रा० कुख्यात अपराधकर्मी दिलखुश यादव पे०-विजय यादव सा०-डिमहा थाना-गोपालपुर जिला-भागलपुर को अररिया से पिछा करते हुए रंगरा थानाक्षेत्र से घटना में प्रयुक्त हथियार देशी पिस्टल और आठ जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

नवगछिया एसपी के अनुसार गिरफ्तार कुख्यात अपराधकर्मी दिलखुश यादव ने कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक रविन्द्र कुमार जेल में मेरे नाना रामरती यादव के साथ मारपीट किया था। जिसके कारण सजायाफता कुख्यात अपराधकर्मी छोटू यादव (मामा) के कहने पर हमलोग योजना बनाकर इस घटना को अंजाम दिये।