नवगछिया स्टेशन का सहयोग कार्यालय यात्रियों का नहीं कर पा रहा अपेक्षित सहयोग
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। अमृत भारत स्टेशन के तहत पूर्व मध्य रेल अंतर्गत सोनपुर मंडल में पड़ने वाला नवगछिया स्टेशन का सहयोग कार्यालय यात्रियों का अपेक्षित सहयोग नहीं कर पा रहा है। जहां देश की महत्वपूर्ण ट्रेन वन्दे भारत एक्सप्रेस और रफ्तार की रानी कही जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों का भी ठहराव होता है। इस स्टेशन पर 34 अप और 34 डाउन ट्रेनों का ठहराव है। यहां यात्रियों की सुविधा के लिए सात भारवाहक /सहायक (कुली) का नाम दर्ज है। लेकिन कई ट्रेनों के समय उनकी मौजूदगी नहीं रहने पर यात्री अच्छे खासे परेशान हो जाते हैं। जिनका सहयोग स्टेशन पर अवस्थित सहयोग कार्यालय भी नहीं कर पाता है।
इस मामले का ताजा उदाहरण उस समय देखने को मिला, जब नवगछिया स्टेशन पर बुधवार 23 अक्टुबर की शाम एक महिला यात्री सहयोग कार्यालय पर पहुँच कर एक कुली की सहायता के लिए अनुरोध किया। उसे साफ तौर पर कहा गया कि यहाँ कुली नहीं है। जिसे 05264 मेमू पैसेंजर ट्रेन से सेमापुर जाना था। जिसके पास कुछ भारी सामान था। मधुमाला देवी, सेमापुर की महिला यात्री को सहयोग केन्द्र पर कार्यरत कर्मी द्वारा कुली सुविधा उपलब्ध नहीं करायी जा सकी। जिसकी वजह से वह महिला यात्री भारी सामान को खुद घसीटते हुए प्लेटफॉर्म पर ले गयी। जबकि नवगछिया सहयोग (इंक्वाइरी) केंद्र के बाहर सात कुली की सूची प्रदर्शित है।