नवगछिया नगर में बिजली समस्या के समाधान को लेकर नया ट्रांसफार्मर हुआ स्थापित, मिलेगी राहत
राजेश कानोड़िया, (नव-बिहार समाचार), नवगछिया (भागलपुर)। नवगछिया नगर के वार्ड संख्या 22 और 23 के काफी बिजली उपभोक्ताओं को खासकर बाल भारती विद्यालय से लेकर महाराज जी चौक तक बीते तीन महीने से ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिसे सुधार हेतु विभाग को तीन चार बार ट्रांसफार्मर बदलना पड़ा। अंततः एक और नया ट्रांसफार्मर लगाने की सहमति 9 जुलाई मंगलवार को बनते ही विभाग के अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए रातोरात काम कराते हुए एक नया 200 केवीए का ट्रांसफार्मर पोस्ट ऑफिस के सामने गली में स्थापित कर दिया।इस नए ट्रांसफार्मर को अब मेन लाइन से जोड़ा जायेगा। जिसके लिए नवगछिया नगर की बिजली कुछ देर बाधित हो सकती है। जिसके शाम 5 बजे के बाद ही चालू होने की संभावना है अथवा और ज्यादा भी समय लग सकता है।इसके चालू हो जाने से बाल भारती विद्यालय से लेकर महाराज जी चौक तक के सभी उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिल सकती है। इस कार्य के प्रयास और सहमति के लिए विद्युत विभाग के एसडीओ, जेई सहित सभी अधिकारी और कर्मी के साथ साथ नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि डब्लू यादव, मुकेश राणा एवं अन्य स्थानीय समाजसेवियों की प्रशंसा हो रही है।