ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आज रूपौली में है उपचुनाव, कलाधर और बीमा भारती तथा लालू प्रसाद यादव सहित 11 के भाग्य का होगा फैसला

आज रूपौली में है उपचुनाव, कलाधर और बीमा भारती तथा लालू प्रसाद यादव सहित 11 के भाग्य का होगा फैसला
राजेश कानोड़िया/ नव-बिहार समाचार, नवगछिया भागलपुर। जिले के सीमावर्ती रुपौली विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। जहां 321 मतदान केंद्रों पर 3,13, 645 मतदाता सुबह 7:00 से शाम र 6:00 बजे तक मतदान कर सकेंगे। इसमें 1,51,925 महिला, 1,61,704 । पुरुष व 16 ट्रांसजेंडर हैं। इस चुनावी मैदान में जदयू से कलाधर मंडल, राजद से बीमा भारती और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लालू प्रसाद यादव सहित कुल 11 उम्मीदवार हैं। निर्वाची पदाधिकारी के अनुसार उपचुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी है, शांति पूर्वक मतदान जारी है। प्रशासन स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने में लगा है। निर्वाचन क्षेत्र को 41 सेक्टर, 22 जोन और 6 सुपर जोन में बांटा गया है।
इस उपचुनाव में इनके भाग्य का होगा फैसला
जदयू विधायक पद से बीमा भारती के इस्तीफा देकर राजद में शामिल होकर पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से पप्पू यादव के खिलाफ चुनाव लड़ाने के बाद खाली हुई इस सीट पर आज उपचुनाव हो रहा है। जहां जदयू से कलाधर मंडल, राजद से बीमा भारती, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी से चंद्रदीप सिंह, भारतीय सार्थक पार्टी से राजीव कुमार, आजाद समाज पार्टी से रवि रौशन, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शंकर सिंह, लालू प्रसाद यादव, अरविंद प्रसाद सिंह, मो. शादाब आजम, खगेश कुमार, दीपक कुमार चुनाव मैदान में है।