बाल भारती विद्यालय के एनसीसी ऑफिसर विकास पांडे को मिला सेकंड लेफ्टिनेंट एएनओ का रैंक
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। 23 बिहार बटालियन भागलपुर में कर्नल पीके चटर्जी की अध्यक्षता में सूबेदार मेजर सुरेश कुमार, सूबेदार भीम बहादुर, सूबेदार राम बहादुर छत्री, सूबेदार तारा बहादुर अली, नायब सूबेदार जसवीर सिंह, बीएचएम वलेर सिंह एवं बाल भारती विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह, प्रशासक डी पी सिंह, सहायक संजय चिरानिया, निशिष कुमार की उपस्थिति में बाल भारती विद्यालय के एनसीसी ऑफिसर विकास पांडे को सेकंड लेफ्टिनेंट एएनओ रैंक प्रदान किया गया। इस अवसर बाल भारती विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ, उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, डॉ बीएल चौधरी, सचिव अभय प्रकाश मुनका, संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार केजरीवाल, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार गोपालका एवं कार्यकारिणी सदस्य नरेश केडिया, डॉ अशोक कुमार केजरीवाल, विनोद खंडेलवाल, बालकृष्ण पंसारी, नीरज चिरानिया, गौरी शंकर सर्राफ, रवि सर्राफ, ओम प्रकाश चिरानिया, पंकज टिबरेवाल, अभिषेक रुंगटा, बाल भारती पोस्ट ऑफिस के प्राचार्य कौशल किशोर जयसवाल एवं विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने विकास पांडे जी को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।