ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सावधान! फोन पे कंपनी के नाम से साइबर फ्रॉड कर रहे हैं इस नंबर से कॉल

सावधान! फोन पे कंपनी के नाम से साइबर फ्रॉड कर रहे हैं इस नंबर से कॉल
नव-बिहार समाचार। इन दिनों फोन पे या गुगल पे चलाने वाले लोगों को सावधान रहने की ज्यादा जरूरत है। फोन पे कंपनी के नाम से साइबर फ्रॉड कर रहे हैं फर्जी कॉल। बताते हैं कि आपको तीन हजार रूपए बोनस मिला है। इस तरह की बात करते करते कुछ महत्वपूर्ण जानकारी लेने की कोशिश करते हैं। इस तरह से गुरुवार 25 जुलाई को 6297321625 से कॉल कर इसी तरह की बात कर कुछ जानकारी लेने का प्रयास किया जा रहा था। जिसे धमकाते ही फोन की लाइन कट गई। पुनः इधर से कॉल लगाने पर कॉल नहीं लगा।
 इसके बाद वह असफल साइबर फ्रॉड दूसरे दिन 26 जुलाई की सुबह एक नए नंबर 7064147315 से कॉल कर जानकारी लेने की कोशिश कर रहा था। उसे जैसे ही कहा गया कि आपकी शिकायत पुलिस से कर दें। बस, इतना कहते ही उसने कहा छोड़िए तब और फोन कॉल को काट दिया।
यह जानकारी सभी के लिए दी गई है कि ऊपर बताए नंबर से सावधान रहें। इन नंबर को फ्रॉड के नाम से सेव कर अपने रकम की रक्षा करें।