बाल भारती विद्यालय की एनसीसी कैडेट ब्यूटी कुमारी को निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता में मिला प्रथम स्थान
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर 23 विहार बटालियन भागलपुर द्वारा आईटीआई कॉलेज बरारी भागलपुर में निबंध, वाद विवाद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व कर्नल पी केचटर्जी, सुबेदार मेजर सुरेश कुमार, सुबेदार ढकाल साहब, सूबेदार तारा बहादुर, नायब सूबेदर जसबीर सिंह आदि के देखरेख में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में दर्जनों विद्यालय और कॉलेजों की एनसीसी कैडेट ने हिस्सा लिया। जहां बाल भारती विद्यालय की कैडेट ब्यूटी कुमारी को निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। वही पीहू कुमारी को द्वितीय स्थान तथा सीता कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसके साथ ही बाल भारती विद्यालय के जे डी एन सी सी कैडेट को डिबेट कंपटीशन में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ तथा रिसित राज को भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, डॉ बीएल चौधरी, सचिव अभय प्रकाश मुनका संयुक्त सचिव प्रवीण केजरीवाल , कोषाध्यक्ष अशोक कुमार गोपालका कार्यकारिणी सदस्य नरेश केडिया , डॉ अशोक केजरीवाल,बालकृष्ण पंसारी, नीरज चिरानिया, गौरी शंकर सर्राफ, विनोद चिरानिया, विनोद खंडेलवाल, पंकज टिंबरेवाल एवं कार्यकारिणी के सभी सदस्यों, प्राचार्य नवनीत सिंह प्रशासक डीपी सिंह ने बच्चों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका जिला स्कूल के लेफ्टिनेंट रंजन कुमार, मारवाड़ी पाठशाला के सब लेफ्टिनेंट राकेश कुमार पॉलिटेक्निक कॉलेज भागलपुर के सी टी ओ तरार कॉलेज के सीटीओ एवं सब लेफ्टिनेंट विकाश पांडेय की अहम भूमिका रही।