ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

डॉक्टर सत्यवान शास्त्री उर्फ़ श्रवण जी अब हम लोगों के बीच नहीं रहे

डॉक्टर सत्यवान शास्त्री उर्फ़ श्रवण जी अब हम लोगों के बीच नहीं रहे
नव-बिहार समाचार, नवगछिया भागलपुर। श्री शिवशक्ति योगपीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के गुरुभाई तथा संस्कृत के प्रकाण्ड विद्वान, बिहार के नामचीन पंडित और जाने-माने कथावाचक और दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विद्यावाचस्पति डॉक्टर सत्यवान शास्त्री उर्फ़ श्रवण जी अब हम लोगों के बीच नहीं रहे। उनके गोलोकगमन से अध्यात्म व साहित्य जगत की अपूरणीय क्षति हो गई है। संस्कृत भाषा व भारतीय संस्कृति की सेवा हेतु वे सदैव स्मरणीय रहेंगे।
श्री शिवशक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार भगत, नवगछिया जदयू के जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी भारती, मीडिया प्रभारी मिलन सागर, विश्वास झा, पंडित ललित शास्त्री, श्रीधर कुमार, दीपक भगत, अभिषेक भारती, अजीत कुमार, पत्रकार राजेश कानोड़िया, प्रमुख समाजसेवी अजय कुमार रूंगटा, दिनेश कुमार सर्राफ, श्याम सुन्दर भगत, अनिल भगत, सुभाष चन्द्र वर्मा, पवन चिरानिया, संतोष यादुका, अशोक केडिया सहित हजारों लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए प्रभु श्री राम से प्रार्थना की है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं उनके परिवार और अनुयायियों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।