नव-बिहार समाचार नवगछिया (भागलपुर)। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत झंडापुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में एक युवक द्वारा देसी कट्टा के साथ फोटो वायरल किया जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने छानबीन की और टीम गठित कर छापेमारी कर उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए युवक के बारे में झंडापुर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि जिस फोटो को वायरल किया जा रहा था। उसका सत्यापन किया गया और सत्यापन के दौरान पता चला कि यह फोटो नवटोलिया के सिपाही यादव के पुत्र राजा कुमार का है। इसके घर की तलाशी ली गई और घर के तलाशी में टीम के बक्सा में रखा एक देसी कट्टा और एक गोली बरामद की गई। इसके बाद राजा कुमार को गिरफ्तार कर थाना ले जाया गया और आगे की कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।