रामनवमी: मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल में भगवान श्रीराम के जीवन पर लघुनाटिका का हुआ आयोजन
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। अनुमंडल के रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर स्थित बिहार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल में मंगलवार को रामनवमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। प्राचार्य विश्वास झा ने रामनवमी पर्व का महत्व बताते हुए छात्रों को भगवान राम के आदर्शाे को अपने जीवन मे उतारने को कहा। श्री झा ने कहा कि भगवान राम को मर्यादा पुरूषोत्तम इसलिए कहते हैं कि उन्होंने अपने जीवन में एक पुत्र के रूप में, एक भाई के रूप में, एक राजा के रूप में और एक पति के रूप में अनेकों मर्यादाओं का पालन किया।
इस मौके पर भगवान राम के जीवन पर अधिक जानकारी के लिए बच्चो को स्कूल के स्मार्ट बोर्ड से सुसज्जित कक्षा कक्ष में वीडियो भी दिखाया गया। वहीं वर्ग प्रथम के छात्र अंश सिंह ने भगवान राम की भूमिका, वर्ग षष्ठ की छात्रा सोनाक्षी कुमारी माता सीता की भूमिका व वर्ग तृतीय के छात्र मयंक कुमार ने हनुमान की भूमिका का निर्वहन कर राम जीवन पर लधु संदेश दिया। इस अवसर पर प्राचार्य विश्वास झा, निदेशक शिखा कुमारी, शिक्षिका सपना पांडेय, अंजली शर्मा, सोनी कुमारी, आशीष कुमार व सौरभ कुमार के अलावे सभी छात्रों ने सहयोग किया।