आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने योग शिविर में सीखा कई प्रकार का योग
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर) । आर्ट आफ लिविंग बैंगलुरु से प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक विनोद विश्वास द्वारा आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय, सिंघिया मकन्दपुर, नवगछिया में मंगलवार को योग शिविर लगाकर सभी छात्र- छात्राओं को सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, ध्यान इत्यादि सिखाया गया। इस दौरान सर्वप्रथम यौगिक जोगिंग करवाया गया। साथ ही सभी बच्चों को नैतिक शिक्षा प्रदान किया गया। उसके बाद बच्चों ने कुछ आसन भी किये। तत्पश्चात ध्यान और भजन भी कराया गया। सभी बच्चे काफी उत्साहित दिखे। मौके पर विद्यालय प्रधान श्री राजेश झा ने बताया कि ज्ञान वाटिका विद्यालय सदैव संस्कार के साथ शिक्षा देने हेतु प्रतिबद्ध रहा है।