चैती दुर्गा प्रतिमा का हुआ विसर्जन, श्रद्धालुओं ने दी विदाई
नवगछिया : स्थानीय शहीद टोला में स्थित चैती दुर्गा मंदिर में स्थापित मां चैती दुर्गा की प्रतिमा का गुरुवार की देर रात विसर्जन हो गया । वहीं विसर्जन के दौरान काफी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा ।
इस संबंध में मंदिर के पुजारी अजीत बाबा ने बताया कि वासंतिक नवरात्रि पर चैती दुर्गा मंदिर शहीद टोला नवगछिया में भव्य आयोजन किया जा रहा था । विगत 10 दिनों से नवगछिया के लोग भक्ति में सराबोर थें । वहीं गुरुवार की देर रात प्रतिमा का शांतिपूर्ण विसर्जन हो गया । इस दौरान जय दुर्गे और मां दुर्गे के जय घोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया था ।