नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। हिंदू नव वर्ष के मौके पर आयोजित रामनवमी का त्यौहार को लेकर गुरुवार को नवगछिया के विभिन्न इलाकों में शोभायात्रा निकाली जा रही है। यह शोभायात्रा नवगछिया के तेतरी और तुलसीपुर गांव से तथा बिहपुर के सोनवर्षा से भी निकलेगी। वहीं नवगछिया नगर स्थित श्री गोपाल गौशाला के जगतपति नाथ महादेव मंदिर से रामनवमी शोभायात्रा निकलकर नवादा ग्राम स्थित पंचमुखी बालाजी धाम पहुंचेगी। इस शोभायात्रा में भारी संख्या में हिंदू युवा पुरुष एवं महिलाएं तथा बच्चे भी शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार यह शोभायात्रा विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए स्टेशन रोड, महाराज जी चौक, प्रोफेसर कॉलोनी चौक, मक्खतकिया चौक होते हुए नवादा स्थित पंचमुखी बालाजी धाम पहुंचेगी। इसकी तैयारी में बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद इत्यादि कई संगठन लगे हैं।