माता चैती दुर्गा के पट खुले, दर्शन एवं पूजन को उमडने लगे श्रद्धालु
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर) । नगर के शहीद टोला स्थित चैती दुर्गा मंदिर में वासंतिक नवरात्रि के सातवें दिन सोमवार की शाम माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर प्राण-प्रतिष्ठा की गई। जबकि देर शाम आयोजित संध्या आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आयोजन मंडल के अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने जानकारी देते कहा कि विधि-विधान के साथ यहां पर माता की पूजा की काफी लंबे समय से होती आ रही है। बुधवार से यहां पर भव्य मेला का आयोजन किया जायेगा और नवमी पूजा के दिन देवी जागरण का भी आयोजन किया जायेगा।
वहीं मंदिर में पुजारी पंडित अजीत कुमार पांडेय उर्फ अजीत बाबा ने बताया कि द्वारा पूरे विधि विधान के वैदिक नियम से पूजन कराया जा रहा है। देर रात निशा पूजन होगा। मंगलवार की सुबह से माता के दर्शन को काफी संख्या में श्रद्धालु आने लगेंगे। नवमी को मेला लगेगा। आयोजन के संरक्षक उप सभापति के प्रतिनिधि अजय प्रमोद यादव, चंद्रगुप्त साह, डॉक्टर सम्पत राय, डॉक्टर गोपाल भारती, अशोक सिंह, अविनाश साह, चैती दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अनूप कुमार, सचिव अवनीश कुमार, सह सचिव रंजीत साह, कोषाध्यक्ष माधव पांडे, संजीव कुमार जयसवाल, पंकज गुप्ता, छोटू गुप्ता, राकेश साह, रवि नयन सहित दर्जनों लोगों की सक्रिय भागीदारी देखी गई।