BHAGALPUR TODAY : भागलपुर में राहुल गाँधी की चुनावी सभा आज, तेजस्वी और मुकेश सहनी होंगे शामिल
राजेश कानोडिया, नव-बिहार समाचार, भागलपुर। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भागलपुर के सैडिस कंपाउंड में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की चुनावी सभा आज शनिवार को होगी। इसमें बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी शामिल होंगे। राहुल गांधी इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के समर्थन में सभा कर वोट देने की अपील करेंगे।
यह जानकारी शुक्रवार को अजीत शर्मा ने प्रेस वार्ता में देते हुए बताया कि दोपहर एक बजे तक सिर्फ राहुल गांधी के आने की सूचना थी। लेकिन दोपहर बाद सूचना मिली कि सभा में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव व वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि वो मुझे नहीं जानते। दरअसल, सीएम मेरी कार्यशैली और मेहनत को जानते हैं। वो सदन में भी मेरे काम को देखते रहते हैं। अजीत शर्मा ने कहा कि यह सभा ऐतिहासिक होगी। 1989 के बाद कांग्रेस कमजोर पड़ गई थी। इस सभा के बाद काफी मजबूत होगी। अगर जनता मुझे लोकसभा तक पहुंचाती है, तो पूरा समय जनता की समस्याओं को दूर कराने पर दूंगा। पीएम मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वे घबरा गये हैं। महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर बात नहीं होती है। चुनावी सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. शकील अहमद, प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, मदन मोहन झा, विधायक छत्रपति यादव, अजय कुमार, अली अशरफ सिद्दकी के रहने की बात कही जा रही है। राहुल गांधी सुबह 11:30 पर विशेष विमान से हवाई अड्डे पर उतरेंगे। वहां से वे सैडिस कंपाउंड पहुंचेंगे। शुक्रवार को दिनभर सैडिस में तैयारी चलती रही। यहां 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।