ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

NAUGACHIA UPDATE: नवगछिया एसपी के निर्देश पर पुलिस जिला नवगछिया के अधिकांश थानों में नये थानाध्यक्षों ने दिया योगदान

NAUGACHIA UPDATE: नवगछिया एसपी के निर्देश पर पुलिस जिला नवगछिया के अधिकांश थानों में नये थानाध्यक्षों ने दिया योगदान
राजेश कानोडिया (नव-बिहार समाचार), नवगछिया। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया में नव नियुक्त एसपी पूरण कुमार झा के आदेश पर अधिकांश नये थानाध्यक्षों ने अपने पद पर योगदान दे दिया है। जिनमें आदर्श थाना नवगछिया में इंस्पेक्टर रवि शंकर सिंह ने योगदान दिया है। रवि शंकर सिंह पटना जिला से स्थानांतरण होकर पुलिस केंद्र नवगछिया में थे। इनको वायरलेस नियंत्रण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बांका जिला से आये इंस्पेक्टर सुजीत पुलिस केंद्र नवगछिया से रंगरा ओपी का प्रभारी बनाये गये हैं। 
पटना जिला से आए इंस्पेक्टर महेश कुमार को भवानीपुर ओपी क़ा प्रभारी बनाया गया है। इंस्पेक्टर नरेश कुमार बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर से खरीक थानाध्यक्ष बनाये गये हैं। इंस्पेक्टर कुंदन कुमार बेगूसराय जिला से स्थानांतरित होकर आये हैं। इन्हें पुलिस केंद्र नवगछिया से परिचारी प्रवर पुलिस केंद्र नवगछिया बनाया गया है। अनि मधुसूदन पासवान को अपर थानाध्यक्ष सह डाटा सेंटर प्रभारी कदवा ओपी से झंडापुर ओपी का प्रभारी बनाया गया है। 
पटना जिला से आये इंस्पेक्टर राहुल कुमार बिहपुर थानाध्यक्ष बनाये गये हैं। सीआइडी पटना से आये इंस्पेक्टर आलोक कुमार को बिहपुर का सर्किल इंस्पेक्टर बनाया गया है। रोहतास से आये इंस्पेक्टर अमोद कुमार को इस्माइलपुर थानाध्यक्ष, अनि मिथिलेश कुमार को गोपालपुर थानाध्यक्ष, अनि बमबम चौधरी को जाह्नवी चौक टीओपी प्रभारी बनाया गया है।
 वहीं, महेश लाल राम को नवगछिया एससी-एसटी थानाध्यक्ष, अनि शंभु कुमार को परवत्ता थानाध्यक्ष, धमेंद्र कुमार को ढोलबजा थानाध्यक्ष, अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान सह डाटा सेंटर प्रभारी नवगछिया अनि नसीम अंसारी को कदवा ओपी प्रभारी बनाया गया है। भागलपुर से आयी अनि कुमारी नीता को पुलिस केंद्र नवगछिया से यातायात थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है।