EXAM ALERT: इंटर की परीक्षा को लेकर इन पदाधिकारियों को मिले ये दायित्व
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। बिहार में आज से शुरू हो रही इंटर की कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन ने हर स्तर पर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है। साथ ही उनका दायित्व भी निर्धारित कर दिया है। जिसके अनुसार
1 केन्द्राधीक्षक का दायित्व :
सभी केन्द्राधीक्षक परीक्षा की तिथि को प्रतिनियुक्त वीक्षकों के साथ पूर्वाह्न 07:00 बजे से अपने केन्द्र पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर परीक्षा का सफल संचालन सुनिश्चित करेंगें। सभी केन्द्राधीक्षक परीक्षा कार्य में संलग्न बीक्षकों का कोई संबंधी इस परीक्षा के संबंधित केन्द्र में शामिल नहीं हो रहा है, इस आशय का घोषणा पत्र प्राप्त कर लेंगे।
सभी केन्द्राधीक्षक परीक्षा की तिथि को परीक्षार्थियों को बैठने हेतु पर्याप्त उपस्कर, परीक्षा कक्ष में पर्याप्त प्रकाश/पेय जल / सफाई आदि की व्यवस्था पूर्व में ही कर लेंगे और परीक्षा की प्रत्येक कार्यकलापों की वीडियोग्राफी कराना सुनिश्चित करेंगे।
2. स्टैटिक दण्डाधिकारी का दायित्व ?
परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी को प्रेक्षक के रूप में भी अपने दायित्व के निर्वहन के लिए अधिकृत किया जाता हैं। उन्हें आदेश दिया जाता है कि वे परीक्षा के तिथि को अपने केन्द्र पर 07.30 बजे पूर्वाह्न से निश्चित रूप से उपस्थित रहेंगे। परीक्षा केन्द्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल तथा केन्द्राधीक्षक सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश की अनुमति उनके प्रवेश-पत्र तथा फोटो पहचान पत्र सत्यापन के उपरान्त भौतिक जाँचोपरान्त ही देंगे। किसी भी परीक्षार्थी को मोबाईल फोन/इलेक्ट्रोनिक उपकरण, डिजिटल डायरी, पामटॉप, पी०डी०ए०, सादा कागज आदि के साथ परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश की अनुमति नहीं देंगे। यदि कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र के अन्दर मोबाईल फोन अथवा किसी भी इलेक्ट्रोनिक उपकरण के साथ पकड़ा जाय तो उन्हें कदाचार की श्रेणी में रखा जायेगा।
3. गश्तीदल सह जोनल दण्डाधिकारी का दायित्व प्राधिकृत सभी गश्तीदल-सह-जोनल दण्डाधिकारी परीक्षा की निर्धारित तिथि के पूर्व ही अपने से संबद्ध परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण कर लेंगे। परीक्षा की तिथि को अपने से संबंद्ध परीक्षा केन्द्र का गोपनीय सामग्री / प्रश्नपत्र के सील बन्द पैकेट को प्रथम पाली के लिए 08.00 बजे पूर्वाह्न में एवं द्वितीय पाली के लिए 11:30 बजे अपरा० में कोषागार भागलपुर /बैंक स्थित बज्र गृह से केन्द्राधीक्षक / उनके प्राधिकृत दूत की उपस्थिति में संयुक्त रूप से प्राप्त कर पुलिस अभिरक्षा में ले जाकर परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक को हस्तगत करायेंगें तथा अपने से संबद्ध परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर परीक्षा का सफल संचालन करायेंगें। साथ ही परीक्षा समाप्ति के उपरान्त व्यवह्नत उत्तर पुस्तिकाओं के सीलबंद पैकेट जिनमें OMR उत्तर पत्रकों, व्यवहत / अव्यवहृत उत्तरपुस्तिका आदि केन्द्राधीक्षक से प्राप्त कर उनके प्रतिनिधि के साथ पुलिस की अभिरक्षा में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के क्षेत्रीय कार्यालय, कम्पनीबाग स्थित बजगृह में प्राधिकृत दण्डाधिकारी को हस्तगत कराना सुनिश्चित करेंगें।
4. उड़नदस्ता दण्डाधिकारी का दायित्व : परीक्षा केन्द्रों पर भमणशील रहकर स्वच्छ परीक्षा संचालन सुनिश्चित कराएँगे। प्राधिकृत उड़नदस्ता दंडाधिकारी इस बात पर विशेष नजर रखेंगे कि परीक्षार्थी के बदले कोई अन्य व्यक्ति परीक्षा में सम्मिलित न हो सके एवं किसी इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से कदाचार न होने पाये। साथ ही परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिनियुक्ति वीक्षक एवं कर्मियों पर भी विशेष निगरानी रखेंगे कि वे किसी परीक्षार्थी को कदाचार में सहयोग नहीं कर सके। किसी प्रकार की कदाचार के लिए बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के अन्तर्गत विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
कदाचार में लिप्त पाये गये दोषी अभियुक्तों के विरूद्ध जुर्माना के रूप में प्राप्त राशि कोषागार में "0070 Other Administrative Service, 01 Administration of Justice, 102 fines and forefeitures" शीर्ष में अविलंब जमा करेंगे।
5. अनुमण्डल पदाधिकारी का दायित्व :
सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भागलपुर जिला को आदेशित किया जाता है कि अपने स्तर से भी विस्तृत आदेश निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे तथा कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को ध्यान में रखकर परीक्षा केन्द्र के बाहर एवं अन्य आवश्यक स्थानों पर सी०सी०टी०भी० कैमरा का प्रतिष्ठापन सुनिश्चित करेंगे। साथ ही प्रति 500 परीक्षार्थी पर एक वीडियोग्राफर तथा परीक्षार्थियों की संख्या वढ़ने पर उक्त अनुपात में वीडियोग्राफर की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, भागलपुर अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी परीक्षा केन्द्रों पर ससमय गोपनीय परीक्षा सामग्री के पहुँचने एवं परीक्षा समाप्ति के उपरांत व्यत उत्तरपुस्तिकाओं आदि को निर्धारित बजगृह में जमा करने का विशेष निगरानी रखेंगे। परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में दं०प्र०सं० - 144 अन्तर्गत निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। अनुमण्डल पदाधिकारी, अपने अपने अनुमण्डल में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर पदाधिकारियों/कर्मियों की प्रतिनियुक्ति अपने स्तर से करेंगे एवं नियंत्रण कक्ष का फोन नम्बर केन्द्राधीक्षक / स्टैटिक दण्डाधिकारी / गस्तीदल -सह- जोनल दण्डाधिकारी /Flying Squad / जिला के वरीय पदाधिकारी को उपलब्ध कराएँगे। नियंत्रण कक्ष के पदाधिकारी को यह निदेश देंगे कि वे सभी केन्द्राधीक्षकों से प्रत्येक दिन के परीक्षा का खैरियत प्रतिवेदन प्राप्त कर समेकित रूप से विहार विद्यालय परीक्षा समिति के ई-मेल आई०डी० अथवा फैक्स पर अनिवार्य रूप से भेजना सुनिश्चित करेंगे तथा खैरियत प्रतिवेदन की एक प्रति जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र (Control Room) भागलपुर, को अचूक रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
'परीक्षा के सफल संचालन हेतु सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, मागलपुर जिला स्टैटिक दण्डाधिकारी एवं गस्तीवल-सह-जोनल दण्डाधिकारी के रूप में कार्य करने हेतु अपने स्तर से कुछ पदाधिकारियों को RESERVE में रखने का आदेश निर्गत करेंगे। विशेष परिस्थिति में अपने स्तर से सुरक्षित पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने हेतु प्राधिकृत किया जाता है।
इंटरमीडिएट परीक्षा, 2023 में परीक्षार्थियों की संख्या अधिक है। सभी परीक्षार्थियों को अपने-अपने परीक्षा केन्द्र पर ससमय पहुँचना आवश्यक है। इसके लिए अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर, भागलपुर / कहलगाँव /नवगछिया एवं पुलिस उपाधीक्षक, नगर, भागलपुर /पुलिस उपाधीक्षक, कहलगाँव / अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नवगछिया आपस में समन्वय स्थापित कर यातायात नियंत्रण कराना सुनिश्चित करेंगे। अनावश्यक किसी चौक-चौराहे पर जाम की स्थिति न हो इसकी निगराणी भी करेंगे। साथ ही व्यवक्षत उत्तर पुस्तिकाओं / पत्रकों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के क्षेत्रीय कार्यालय, कम्पनीबाग, भागलपुर के भवन स्थित बजगृह में पहुँचाने हेतु विशेष निगरानी करेंगे।
6• जिला शिक्षा पदाधिकारी का दायित्व :
जिला शिक्षा पदाधिकारी, परीक्षा के पूर्व सभी केन्द्राधीक्षकों की बैठक बुलाकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के पत्रांक BSEB (SS)/KEN/1267/2023 दिनांक 18.12.2023 में वर्णित निदेशों का संबंधित केन्द्राधीक्षकों से अक्षरशः अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगें। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर वीक्षकों की नियुक्ति निर्धारित मापदंड के अनुसार करने हेतु उनकी प्रतिनियुक्ति Radndomization के आधार पर करेंगे।
7• प्रभारी पदाधिकारी, जिला नजारत शाखा का दायित्व :
प्रभारी पदाधिकारी, जिला नजारत शाखा कोषागार स्थित बजगृह में प्रतिनियुक्त गस्तीदल-सह-जोनल दण्डाधिकारी को गोपनीय सामग्री हस्तगत कराने हेतु आवश्यक संख्या में मजदूर एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
8. वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर / पुलिस अधीक्षक, नवगछिया से अनुरोध
(a) सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की तिथि को पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र पुलिस चल/महिला बल/लाठी बल/ गृहरक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर 07:30 बजे पूर्वाह्न तक निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होने का निदेश देंगे, एवं महिला परीक्षा केन्द्रों के लिए महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे।
(b) गश्तीदल-सह-जोनल दण्डाधिकारियों के साथ एक पुलिस पदाधिकारी एवं एक सेक्शन सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे, प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी/सशस्त्र बल परीक्षा तिथि को 07:30 बजे पूर्वाह्न से अनिवार्य रुप से कोषागार, भागलपुर /बैंक स्थित बजगृह पहुँचकर अपने सम्बद्ध गश्तीदल-सह-जोनल दण्डाधिकारियों के साथ रहेंगे।
(c) परीक्षा की तिथि को पूर्वाह्न 08:00 बजे से प्रतिनियुक्त उड़नदस्ता (Flying squad) पदाधिकारी के साथ एक पुलिस पदाधिकारी एवं एक सेक्शन पुलिस चल की प्रतिनियुक्ति करेंगे।
(d) कोषागार /बैंक स्थित बजगृह से निर्धारित समय पर गोपनीय परीक्षा सामग्री को संबंधित परीक्षा केन्द्रों पर पहुँचाने के क्रम में सुगम यातायात की व्यवस्था अपने स्तर से सुनिश्चित कराएँगे।
9. जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय, भागलपुर जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र, भागलपुर (दूरभाष - 2402871) के प्रभारी पदाधिकारी, श्री जयनारायण कुमार, जिला खेल पदाधिकारी, भागलपुर, मो० नं० - 9661261352 के वरीय प्रभार में रहेंगे तथा उनके निदेशन में (1) श्री मनोज कुमार शर्मा, कनीय अभियंता, एन०एच०, भागलपुर। मो०- 7903769928 (2) श्री जटाशंकर गुप्ता, कनीय अभियंता, एन०एच०, भागलपुर मो0-9471047121 (3) श्री राहुल कुमार, I.T.Boy, Mob. No.- 7004068257 (4) श्री मंगल कुमार, I.T.Boy,, Mob. No.- 9709081520, (5) श्री दीपक रजक, I.T.Boy, Mob. No.- 9570364267, मो० अली शेर, Data Entry Operator, Mob. No.- 9199085483 कार्यरत रहेंगे।