ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

खास सम्मान: नवगछिया एसपी पूरण झा दिल्ली में स्कॉच फाउंडेशन द्वारा गोल्ड अवार्ड से सम्मानित

खास सम्मान: नवगछिया एसपी पूरण झा दिल्ली में स्कॉच फाउंडेशन द्वारा गोल्ड अवार्ड से सम्मानित 

राजेश कानोडिया (नव-बिहार समाचार), नई दिल्ली/नवगछिया। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया में नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा (पूर्व यातायात एसपी पटना एवं प्राजेक्ट मैनेजर कर्तिकय उपाध्याय स्मार्ट सिटी) को भारत स्कॉच फाउंडेशन के चेयरमैन द्वारा शनिवार को कान्स्टिटयूशनल क्लब ऑफ इंडिया में गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया।

बताते चलें कि एसपी पूरण झा द्वारा यातायात एसपी पटना में पदस्थापन के दौरान ICCC के माध्यम से 30 ANPR लगे कैमरे से गाडियो के नम्बर प्लेट को ऑटोमैटीक डिटेक्ट कर काईम कंट्रोल में मदद करने में, कई महत्वपूर्ण स्थलो, छट पूजा, दशहरा में निगरानी की जा रही 1995 सर्वलाईन्स केमरा, 51 PA System जिसके CENTRAL/STATE Government का मैसेज की जागरूकता फैलाना, 15 VMD, Red Light, Over Speeding, Wrong Side Driving, बिना सिट बेल्ट लगाये वाहन चलाना, नो पार्किंग के विरूद्ध, USE of Mobile while driving, Trippla riding, over view camera के मदद से किये online चालान 46 करोड रूपये शम्मन की कारवाई कि गई। साथ ही साथ यातायात की Gg व्यवस्था अखंडता एवं नव प्रर्वतन ऑटोमेटिक निगरानी कर बेहतर तरीके से किया गया था। जिसे लेकर इन्हें इस स्वर्ण सम्मान से सम्मानित किया गया।
यूपीएससी 2017 की परीक्षा के दौरान ऑल इंडिया में 177 रैंक लाने वाले नवगछिया के प्रतिभावान एसपी पूरण कुमार झा को दिल्ली में मिले इस गोल्ड सम्मान को लेकर नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार, डीएसपी हेड क्वार्टर सुनील कुमार पांडे, एसडीपीओ ओम प्रकाश, नव प्रोन्नत डीएसपी संजय कुमार सुधांशु, सभी थाना अध्यक्ष के साथ साथ नवगछिया के प्रमुख समाजसेवी पवन कुमार सर्राफ, अजय कुमार रूंगटा, राम प्रकाश रुंगटा, अभय प्रकाश मुनका, दिलीप कुमार मुनका, प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, पत्रकार राजेश कानोड़िया सहित क्षेत्र के सामाजिक एवं राजनीतिक लोगों ने उन्हें बधाई दी है।