BHAGALPUR: गंगा किनारे वैकल्पिक बाईपास पथ का निर्माण है अति आश्वयक- जिलाधिकारी
NAV BIHAR NEWS, BHAGALPUR: शहरी क्षेत्र अन्तर्गत जाम की समस्या से निपटने हेतु किये जा रहे प्रयास के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा गंगा किनारे वैकल्पिक बाईपास पथ के निर्माण का सुझाव दिया गया था। इस सुझाव के आलोक में पथ निर्माण विभाग, पटना द्वारा उक्त वर्णित बाईपास पथ निर्माण की संभावना का अध्ययन हेतु एक टीम का गठन किया गया है। बी.एस.आर.डी.सी. (बिहार स्टेट रोड डेवलपमेन्ट कॉरपोरेशन) से संबंधित उच्चाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम के साथ जिलाधिकारी महोदय ने 10 फरवरी शनिवार को बाबूपुर मोड़, विक्रमशीला पुल, टी.एन.बी. कॉलेज के पीछे, चम्पा नाला पुल का निरीक्षण किया। निरीक्षण क्रम में गंगा किनारे वैकल्पिक बाईपास पथ निर्माण के तकनीकी पहलुओं के संबंध में उक्त वर्णित ठीम के साथ विस्तृत विचार विमर्श किया गया।बताते चलें कि जाम की समस्या के निदान हेतु किये जा रहे प्रयास क्रम में गंगा किनारे वैकल्पिक बाईपास पथ का निर्माण कराया जाना अति आश्वयक बताया जा रहा है। गंगा किनारे वैकल्पिक बाईपास का निर्माण होने से शहरी क्षेत्र के सड़कों पर वाहनों का दबाव कम हो जायेगा। जिसके फलस्वरूप जाम की समस्या उत्पन्न होने की संभावना काफी कम हो जायेगी। साथ ही पर्यटन के अवसर भी बढ़ेंगे एवं अनेकों व्यक्तियों को इस माध्यम से रोजगार भी मिलने की संभावना है। भ्रमण के क्रम में नगर आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, कार्यपालक अभियंता आर.सी.डी., बी.एस.आर.डी.सी. से संबंधित पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।