SSYP TODAY: बाल ब्रह्मचारी स्वामी अनन्ताचार्य जी महाराज का जन्मोत्सव मनेगा आज पटना में
नव-बिहार समाचार, पटना। श्री उत्तरतोताद्रि मठ विभीकुंड अयोध्या के पीठाधीश्वर श्रीमदजगदगुरु रामानुजाचार्य अनंत श्री विभूषित बाल ब्रह्मचारी स्वामी अनन्ताचार्य के जन्मोत्सव पर बिहार में कई कार्यक्रम होंगे। इसी के तहत पटना में आज 27 जनवरी को विद्यापति भवन में धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया जाएगा। जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सफलता के लिए श्री शिवशक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर सह श्री उत्तरतोताद्रि मठ विभीकुंड अयोध्या के उत्तराधिकारी परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज अपने गुरुदेव श्री उत्तरतोताद्रि मठ विभीकुंड अयोध्या के पीठाधीश्वर श्रीमदजगदगुरु रामानुजाचार्य अनंत श्री विभूषित बाल ब्रह्मचारी स्वामी अनन्ताचार्य के साथ पटना स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं।
वहीं नवगछिया स्थित श्री शिवशक्ति योगपीठ में 28 जनवरी को तथा बांका के बौसी मंदार कामधेनु मंदिर में 29 जनवरी को जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इसके अलावा खगडिया, सहरसा सहित कई स्थानों पर भी जन्मोत्सव के प्रोग्राम 3 फरवरी तक होंगे।