ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

RAMOTSAV: राधव के रूप में प्रतिष्ठित हुए भगवान राम, मोदी, भागवत, योगी ने की आरती

RAMOTSAV: राधव के रूप में प्रतिष्ठित हुए भगवान राम, मोदी, भागवत, योगी ने की आरती
NAV BIHAR NEWS: अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर के गर्भ गृह में पाँच वर्ष के भगवान राम राधव के रूप में हुए प्रतिष्ठित। राम लला की पूजा में मोदी, भागवत, योगी बने यजमान। पूजा गर्भ गृह में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न। पीएम मोदी ने की रामलला की आरती। गर्भ गृह में राम लला की आरती संपन्न।

बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता देश के अलग-अलग मंदिरों से प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का लाख सीधा प्रसारण देख रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने परिवार सहित बिरला मंदिर में मौजूद हैं।

वहीं ग्राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बीच अयोध्या में बनने वाली मस्जिद की तारीख का भी ऐलान हो चुका है। इस मस्जिद‌मा नाम पैगंबर मुहम्मद के नाम पर मस्जिद मुहम्मद बिन अब्दुल्लाह रखा जायेगा। जिससे लोगों के बीच दुश्मनी और नफरत समाप्त हो। जिस‌का भव्य निर्माण इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन इस साल मई से शुरू कर देगा। इसके पूरा होने में 3-4 साल का समय लग सकता है। जिसकी देखरेख इसकी डेवलपमेंट कमिटी कर रही है। जिसके प्रमुख हाजी अरफात शेख है।