NAUGACHIA: रामोत्सव को लेकर हर जगह है उत्सव का माहौल
NAV BIHAR NEWS: श्रीराम की नगरी अयोध्या धाम में राम लला की प्रतिमा स्थापना को लेकर जहाँ देश ही नहीं विदेशों में भी उत्सव का माहौल देखा जा रहा है। वहीं भागलपुर जिले में भी रामोत्सव की तैयारी जोरों पर है। इधर नवगछिया में परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देश पर राम उत्सव की तैयारी कर ली गयी है। नवगछिया बाजार के सभी भगवा ध्वज एक दिन पहले ही बिक कर समाप्त हो गए। इसके साथ ही हनुमान ध्वज और दीयों की भी काफी बिक्री हुई।
श्रीगोपाल गोशाला में सुबह 10 बजे से हनुमान चालीसा पाठ, दोपहर 12.30 बजे अयोध्या रामलला लाइव टेलीकास्ट, 4.30 बजे महाशिवरात्रि कमेटी की ओर से विशेष दीपोत्सव।
वहीं 11 बजे संकटमोचन हनुमान मंदिर में 11 सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, 2.30 बजे प्रसाद वितरण, संध्या में दीपोत्सव।
बम काली मंदिर सुबह 10 बजे विशेष पूजा अर्चना, संध्या समय में दीपोत्सव।
बिहुला विषहरी मंदिर (मनसा स्टोर) 11 बजे पूजा पाठ, 12.30 बजे रामलला प्राण प्रतिष्ठा लाइव टेलीकास्ट, संध्या समय रंगोली और दीपोत्सव।
मां दुर्गा मंदिर नवगछिया में सुबह 10 बजे विशेष पूजा, संध्या समय में दीपोत्सव।
दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में सुबह विशेष पूजा अर्चना, दीपोत्सव।
चैती दुर्गा मंदिर में सुबह से ही विशेष पूजा अर्चना, पूजा कमेटी की ओर से दीपोत्सव।
स्टेशन रोड में गणिनाथ सेवा समिति नवगछिया की और से महाप्रसाद भंडारा, कार सेवक सम्मान, रामलला पूजन, संध्याकाल में दीपोत्सव।
हनुमान मंदिर मुसहरी पट्टी में सुबह विशेष पूजा अर्चना, दीपोत्सव।
पंचमुखी हनुमान मंदिर सुबह 9 बजे से पूजा, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ।
ललितेश्वर मंदिर नगरह में सुबह 10 बजे पूजा, संध्या समय दीपोत्सव।
नगरह गांव के सभी मंदिरों में सनातन सेवा समिति की ओर से रंगोली और दीपोत्सव, हर घर दीप जला कर राम उत्सव और सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ।
मा कालिका मंदिर वैसी मे विशेष पूजा, संध्या समय में दीपोत्सव।
तेतरी दुर्गा मंदिर में विशेष पूजा, संध्या समय में दीपोत्सव का आयोजन होगा।