ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

NAUGACHIA: मकर संक्रांति पर समाजसेवी डब्लू यादव ने आयोजित किया दही चूड़ा का भोज

NAUGACHIA: मकर संक्रांति पर समाजसेवी डब्लू यादव ने आयोजित किया दही चूड़ा का भोज
नव-बिहार समाचार, नवगछिया : मकर संक्रांति पर्व के मौके पर नवगछिया नगर परिषद के सभापति प्रीति कुमारी एवं नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि सह समाजसेवी प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने अपने आवास पर रविवार को दही चूड़ा भोज का आयोजन किया। इस भोज में नगर परिषद नवगछिया के सभी वार्डों सहित गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र एवं अनुमंडल के सभी प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया सरपंच पंचायत समिति वार्ड सदस्य के अलावे गण्यमान्य लोग आमंत्रित थे । 
इस दौरान समाजसेवी प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने बताया कि मकर संक्रांति भोज रविवार के 9:30 बजे से शुरू हुआ जो संध्या के 7:00 तक चला । इस भोज में 20 से 22 हजार की संख्या में लोग पहुंचकर दही चूड़ा का लुफ्त उठाया । वहीं उपस्थित नवगछिया के कुछ गणमान्य ने बताया कि नवगछिया में मकर संक्रांति पर एक उत्सवी माहौल बन गया था जो समाजसेवी डब्लू यादव के द्वारा कई वर्षों से तैयार किया जाता है। जिसमें सभी धर्म संप्रदाय के लोग एक साथ बैठकर दही चूड़ा चीनी तिलकुट, गुड़ , सब्जी का आनंद लेते हैं ।