ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

श्रीमद्भागवत कथा: दान करने से धन नहीं घटता, संतोष से बड़ा कोई सुख नहीं होता - अनुराग कृष्ण शास्त्री

श्रीमद्भागवत कथा: दान करने से धन नहीं घटता, संतोष से बड़ा कोई सुख नहीं होता - अनुराग कृष्ण शास्त्री 
राजेश कानोड़िया (नव-बिहार समाचार), नवगछिया। स्थानीय बाल भारती विद्यालय में चिरानिया और सर्राफ परिवार द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन रविवार को श्रीधाम वृंदावन से आए वैदिक पथिक भागवत किंकर श्री अनुराग कृष्ण शास्त्री उर्फ श्री कन्हैया जी ने अपने भागवत कथा में सती चरित्र, ध्रुव चरित्र, जड़भरत व भक्त प्रहाद चरित्र का वर्णन किया। इस दौरान अनुराग जी ने कहा कि हमें धर्म नीति न्याय से धन कमाना चाहिए। दान करने से धन नही घटता, इसलिए अपनी कमाई का दशवाँ हिस्सा दान करना चाहिए। अनीति से धन नहीं कमाना चाहिए। शास्त्र के आज्ञा के अनुसार ही कार्य करना चाहिए। अपने मन से कुछ नहीं करना चाहिए। संतोष से बडा कोई सुख नही होता है। जिसने संतोष करना सिख लिया, उसने जीवन पर विजय पा लिया। 
इस भागवत कथा के दौरान "तुम पग पग पर हमें समझते हम फिर भी हम समझ नहीं पाते", "यह कैसा दोस्त हमारा ..",. "जय श्री श्याम जय श्री श्याम खाटू वाले जय श्री श्याम.",. "अवध में आए राम बधाई सभी भक्तों को ..",. "मुरलीधरा ये मनमोहना ए नंद नंदना श्री राधे माधव...",  "कौन कहता है कि राम आते नही हम मीरा के जैसे बुलाते नही", "मिस्र  से मिठो नाम हमारी राधा रानी को" आदि भजनों पर श्रोता लोग खूब झूमे। 

बताते चलें कि इस भागवत कथा को सुनने के लिए आयोजकों के रिश्तेदार एवं परिचित बिहार के बिभिन्न जिलो के अलावा नेपाल से भी श्रोत्रागण आए है। भागवत कथा स्थल को बिहार टेंट एवं बंगाल के कारिगरो के द्वारा  रूप रेखा दि गई इस भागवत कथा का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी किया जा रहा है। इस आयोजन को सफलता के लिए अमित अग्रवाल, मुकेश चिरानिया, रितेश मांवडिया, अशोक केडिया, आदित्य सरार्फ, अमन सरार्फ, विश्वास शर्मा, विनीत चिरानिया, नीरज केजरीवाल, केशव सरार्फ, शंभू चिरानिया, अमित चिरानिया, विशाल चिरानिया, विकास मावडिया, कन्हैया केडिया, मुरारी चिरानियाँ, पप्पु चिरानियाँ, प्रितम चिरानियाँ, बिकाश चिरानियाँ, सौरभ नारनोली, मानस पंसारी, वरुण केजरीवाल, शैला चिरानिया, रुचि सर्राफ, ममता मावडिया, सुचिता अग्रवाल आदि लगे हुए हैं।