ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

BHAGALPUR TODAY: आज से भागलपुर के रास्ते चलेगी तेजस राजधानी एक्सप्रेस, ठहरेगी 5 मिनट

BHAGALPUR TODAY:  आज से भागलपुर के रास्ते चलेगी तेजस राजधानी एक्सप्रेस, ठहरेगी 5 मिनट
राजेश कानोड़िया, नव-बिहार समाचार, भागलपुर। अंग क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी सुविधा वाली खबर है कि आज मंगलवार से भागलपुर के रास्ते चलने लगेगी तेजस राजधानी एक्सप्रेस। इस ट्रेन का मालदा में टाइम शाम 3:00 बजे है। वहीं इस ट्रेन का शाम 6:25 बजे भागलपुर स्टेशन पहुंचने और पांच मिनट ठहराव के बाद 6:30 बजे ट्रेन के यहां से रवाना होने का समय निर्धारित है। फिलहाल भागलपुर से ट्रेन की सभी बर्थ फुल हो चुकी है तथा 31 जनवरी तक कंफर्म टिकटों के लिए मारामारी है। 
बताते चलें कि यह देश की दूसरी सबसे लंबी दूरी तय करने वाली राजधानी एक्सप्रेस होगी। यह ट्रेन अगरतला से आनंद विहार के बीच की 2592 किमी की दूरी 43 घंटे में पूरा करेगी। भागलपुर से आनंद विहार पहुंचने में 16 घंटे 20 मिनट समय लेगी।