ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मकर संक्रांति पर नहीं हुई दूध की दिक्कत, पैकेट वाले दूध ने संभाली कमान

मकर संक्रांति पर नहीं हुई दूध की दिक्कत, पैकेट वाले दूध ने संभाली कमान
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। प्रत्येक वर्ष जहां मकर संक्रांति पर्व के मौके पर दही के लिए दूध की भारी किल्लत हुआ करती थी। लाचारी वश लोगों को एक सौ रुपए से लेकर एक सौ बीस रुपए प्रति किलो दूध खरीदना मजबूरी हो जाता था। वहीं पिछले दो तीन साल से पैकेट वाले सुधा और अमूल दूध ने कमान संभाल कर इस किल्लत को दूर कर रखा है। इस साल भी घरों में दही के लिए हो या फिर चाय के लिए दूध की कोई किल्लत महसूस नहीं हुई । नवगछिया बाजार में सुधा का दूध जहां साठ रुपए किलो और अमूल का दूध 66 रुपए प्रति किलो आसानी से उपलब्ध है। लेकिन इसे लेने के लिए बाजार या स्टेशन आना होगा। चाय दुकानदार भी दहियार के दूध की जगह इसी पैकेट वाले दूध की चाय पिला रहे हैं।