"नहीं मनाएँ अंग्रेजी नववर्ष" - स्वामी आगमानन्द
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। श्री शिवशक्ति योगपीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानन्द जी महाराज ने आग्रह पूर्वक निवेदन किया है कि हम सभी सनातन धर्म को मानने वाले आस्तिक श्रद्धालु भक्तों को यह अंग्रेजी नववर्ष नहीं मनाना चाहिए। १ जनवरी को प्रकृति में परिवर्तन के संकेत नहीं मिलते। अतः १ जनवरी को न तो कहीं पिकनिक मनाने जाएँ, न कहीं घूमने जाएँ, न कहीं तीर्थ मंदिर देवालय जायें, न तो कोई अनुष्ठान करें। सभी कार्य रोजमर्रे की तरह करते रहें। जो हमारे सनातन धर्म प्रेमी कुछ काल पूर्व परम्परा से कर भी रहें हैं उनसे मेरी प्रार्थना है ठीक दो दिन बाद कोई पूजा, यज्ञ, अनुष्ठान, सतसंग भजन आदि का आयोजन करें। १ जनवरी न तो किसी को नववर्ष का मैसेज करें और कोई आपको मैसेज करे तो उसका जबाब ही न दें। इस १ जनवरी में लोग करोड़ों जीवों का संहार कर अपनी मंगलकामना चाहते हैं, कितना भला होगा आप खुद विचार करें। मद्यादि का अंग्रेजी नववर्ष में पर्याप्त सेवन करते हैं जो उपयुक्त नहीं है। अतः इस अंग्रेज़ी नववर्ष का सदा-सर्वदा के लिए त्याग करना हम सभी सनातनियों के लिए कल्याणकारी होगा।