ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक ने 31 जनवरी तक बढ़ाई अपनी छुट्टी

शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक ने 31 जनवरी तक बढ़ाई अपनी छुट्टी
नव-बिहार, पटना। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने अपने अवकाश की अवधि बढ़ा दी है। वे 31 जनवरी तक अवकाश पर रहेंगे। उन्होंने  सरकार को 31 जनवरी तक अवकाश बढ़ाने का आवेदन दिया है। इसकी पुष्टि मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने करते हुए बताया है कि उनकी तरफ से अवकाश बढ़ाने का आवेदन आया है। आवेदन अभी विचाराधीन है। 
माना जा रहा है कि उनके वापस लौटने तक शिक्षा विभाग के सचिव वैद्यनाथ यादव अपर मुख्य सचिव स्तर के कामकाज को देखते रहेंगे। पहले श्री पाठक ने 16 जनवरी तक अवकाश पर रहने का आवेदन दिया था। बताते चलें कि अपर मुख्य सचिव केके पाठक आठ जनवरी से अवकाश पर हैं।