नवगछिया: अनुमंडल में चन्द्रयान -3 के दृश्य वाला झांकी ने प्राप्त किया प्रथम स्थान, प्रधानाध्यापक हुए सम्मानित
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर स्थित मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल में प्रधानाध्यापक विश्वास झा ने झंडोत्तोलन किया। वहीं इस स्कूल के द्वारा अनुमंडलीय कार्यालय में झांकियों को भी प्रस्तुत किया गया। जिसमें चन्द्रयान -3, लाहौर फांसी, महान विभूतियाँ, सड़क दुर्घटना एवं महासती बिहुला बिषहरी का दृश्य प्रदशित किया गया। जिसे अनुमंडल में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। वहीं कार्यक्रम के दौरान ही अनुमंडल पदाधिकारी डॉ० उत्तम कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश अरूण ने प्रधानाध्यापक विश्वास झा को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित कर बच्चों का हौसला बढ़ाया।