नवगछिया। अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत सिंघिया मकंदपुर ग्राम स्थित आवासीय सह दिवसीय ज्ञान वाटिका विद्यालय सोमवार को प्रभु यीशु एवं भारत रत्न से अलंकृत देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में नृत्य, संगीत, खेलकूद, भाषण एवं क्विज इत्यादि का कार्यक्रम आयोजन भी किया गया। विद्यालय प्रधान राजेश कुमार झा ने सभी बच्चों को प्रभु यीशु की जीवनी से अवगत कराया। सभा को संबोधित करते हुए श्री झा ने कहा कि प्रभु यीशु का जीवन लोगों में प्रेम, करुणा, क्षमा इत्यादि का संदेश देता है। मंच संचालक चंद्रकांत मिश्रा जी ने बच्चों को अटल बिहारी वाजपेई जी द्वारा रचित कविताओं का पाठ सुनाया। उत्साहित बच्चों ने अटल जी अमर रहे के नारों से संपूर्ण वातावरण गुंजायमान कर दिया।