ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

NAUGACHIA: गोपाष्टमी पर गौ नगर भ्रमण व पूजा अर्चना आज, शाम से लगेगा मेला भी

NAUGACHIA: गोपाष्टमी पर गौ नगर भ्रमण व पूजा अर्चना आज, शाम से लगेगा मेला भी
NAVBIHARNEWS, नवगछिया। गोपाष्टमी के मौके पर स्थानीय श्रीगोपाल गौशाला में मंगलवार को गौ पूजन का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी दिनेश केडिया ने देते हुए बताया कि मंगलवार को प्रातः दस बजे गौशाला की गायों को नगर भ्रमण कराया जायेगा। इस बाद दोपहर दो बजे गौ पूजन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसमें सचिव सहित सभी सदस्य भी मौजूद रहेंगे। 
 इस बार 21 नवंबर से गौशाला में मेला भी लगाया जा रहा है। नवगछिया के इस गौशाला मेला में लगेगा मीना बाजार, सभी तरह के आकर्षण झूले, तारामची झूला, ड्रैगन ट्रेन, डिस्को डांस झूला और खास रूप से आएगा फायर पान और बिस्कुट से निकलेगी धुआं। इसके साथ साथ तरह-तरह के चाट पकोड़े, आइसक्रीम, खिलौने, क्रोकरी इत्यादि के भी स्टॉल मिलेंगे। यह मेला 21 नवंबर की शाम से चालू होगा जो 28 नवंबर तक चलेगा। मेला का समय संध्या 4:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक ही निर्धारित किया गया है।