ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

विराट गुरु पूर्णिमा महोत्सव की तैयारी में जुटे परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के शिष्य

विराट गुरु पूर्णिमा महोत्सव की तैयारी में जुटे परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के शिष्य
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। खगड़िया जिले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत महेशखंट से सटे समसपुर गांव में दो दिनों तक चलने वाले विराट गुरु पूर्णिमा महोत्सव की तैयारी में श्री शिवशक्ति योगपीठ के कार्यकर्ता व श्री रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के शिष्य जुटे हुए हैं। जवाहर उच्च विद्यालय समसपुर में 20 और 21 जुलाई को होने वाले इस महोत्सव के लिए विशाल मंच बनाया जाएगा। संपूर्ण विद्यालय परिसर में पंडाल का निर्माण हो रहा है। प्रसाद और महाप्रसाद बनाने के लिए भी पंडाल बनाए जा रहे हैं। साथ ही विद्यालय के कमरों की सफाई की जा रही है। इन कमरों का उपयोग बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए किया जाएगा। योगपीठ के कार्यकर्ता जो व्यवस्था में रहेंगे, वे भी यहीं रुकेंगे। इसके अलावा भजन गायकों को भी यहीं ठहराया जाएगा। महोत्सव के पहले दिन 20 जुलाई को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जवाहर लाल उद्घाटन करेंगे। आइपीएस विकास वैभव महोत्सव के मुख्य अतिथि होंगे। खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा, भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल, विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल, डा. संजीव कुमार, छत्रपति यादव, रामवृक्ष सदा, विधान पार्षद डा. एनके यादव, राजीव कुमार, डा. संजीव कुमार सिंह महोत्सव के विशिष्ट अतिथि होंगे। इनके अलावा राजनीति क्षेत्र से जुड़े आरएन सिंह, रेणु कुमारी, चंदन यादव, पूनम देवी यादव, अर्चना कुमारी, शंकर सिंह, प्रतिमा सिंह, शोभा देवी भी उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। पूर्व कुलपति डा. एके राय, डा. क्षमेंद्र कुमार सिंह, तिमांविवि के सीनेट सदस्य डा. मृत्युंजय सिंह गंगा, पंडित ज्योतिन्द्र प्रसाद चौधरी, डा. आशा तिवारी ओझा, हरिशंकर ओझा, गीतकार राजकुमार के अलावा आइपीएस अभय कुमार लाल, डीएम अमित पांडेय, एसपी चंदन कुशवाहा, एसडीओ सुनंदा कुमारी, एसडीपीओ रमेश कुमार, एसडीपीओ मुकुल रंजन को भी उद्धाटन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस बीच दोनों दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम का स्वरूप जारी कर दिया गया है। 20 जुलाई को सुबह सात बजे से सर्वदेव पूजन होगा। नौ से 12 बजे पर स्वामी आगमानंद जी महाराज नए शिष्यों को दीक्षा देंगे। दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक भजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। तीन बजे महोत्सव का उद्घाटन और अतिथियों का उद्बोधन होगा। दिनांक 21 जुलाई को सुबह छह बजे रात्रि 11 बजे तक तक कई कार्यक्रम होंगे। जिसमें गुरु पूजन, गुरु दर्शन, भजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा संतों और विद्वानों का उद्गार होगा। दोनों दिनों तक भंडारा चलता रहेगा। भोजन, जल, चाय, गर्म पानी की व्यवस्था हर समय रहेगी। चिकित्सक भी रहेंगे। सुरक्षा की कमान योगपीठ के युवा कार्यकर्ताओं के अलावा एनसीसी कैडेट संभालेंगे। स्थानीय पुलिस भी वहां तैनात रहेगी।