ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

NAUGACHIA: अव्वल छात्र एवं छात्राओं का बाल भारती विद्यालय ने किया सम्मान

NAUGACHIA: अव्वल छात्र एवं छात्राओं का बाल भारती विद्यालय ने किया सम्मान
NAV BIHAR NEWS, BHAGALPUR: नवगछिया के गौशाला रोड स्थित बाल भारती विद्यालय में शुक्रवार 10 नवंबर को बाल भारती विद्यालय एवं बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड के अव्वल छात्र एवं छात्राओं का सम्मान किया गया। विद्यालय के जो छात्र एवं छात्राएं सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में 90% से ज्यादा अंक अर्जित करते हैं उन छात्र-छात्राओं का सम्मान प्रतिवर्ष दिवाली के पहले किया जाता है। इसके साथ ही जो छात्र एवं छात्राएं मेडिकल एवं आईआईटी मैं सफलता पाई उन छात्र-छात्राओं का भी विद्यालय के तरफ से सम्मान किया गया। 
इस मौके पर विद्यालय के कुल 17 छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ, उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, दोनों विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह एवं कौशल किशोर जायसवाल, प्रशासक डी पी सिंह ने मोमेंटो  देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रशासक डी पी सिंह के स्वागत भाषण से हुआ। तत्पश्चात दोनों ही विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह एवं कौशल किशोर जयसवाल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। 
 विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ एवं उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा ने उपस्थित अभिभावक गण एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय लगातार नवगछिया अनुमंडल के छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है एवं उन्होंने छात्र-छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन के लिए विद्यालय में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की सराहना की। आरुषि अग्रवाल, मुरारी कुमार, रिया कुमारी, रूमा कुमारी, आर्यन राज, शौर्य प्रताप सिंह, आर्यन झा, रौनक राज, देवराज कुमार, पीयूष कुमार, देवांश गुप्ता, आदित्य कृष्ण चौहान, अर्चित मवांडिया, राधिका सर्राफ, सोमेश अभिज्ञान, नीतीश कुमार एवं साक्षी कुमारी को सम्मानित किया गया। 
इस अवसर पर लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन के अध्यक्ष कमलेश कुमार अग्रवाल तथा इंटर स्तरीय नवगछिया विद्यालय के रिटायर्ड शिक्षक केके सिंह एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। 2014 में पास करने वाले पूर्ववर्ती छात्र सोमेश अभिज्ञान जो कि वर्तमान में मल्टीनेशनल कंपनी डिलाइट हैदराबाद में कार्यरत है। उन्होंने विद्यालय को अपने एक महीने का वेतन एक लाख रुपए अनुदान दिया। सोमेश ने अपने भाषण में कहा कि वह आज जो भी है वह विद्यालय एवं यहां के शिक्षक शिक्षिकाओं का ही देन है। सोमेश अभिज्ञान कमलेश कुमार अग्रवाल के सुपुत्र हैं।