ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार में भी कई हिस्‍सों में भूकंप के झटके, देर रात घरों से निकले लोग

भूकंप: भागलपुर सहित बिहार में भी कई हिस्‍सों में भूकंप के झटके, आधी रात घरों से नकले लोग


नव-बिहार। भागलपुर, पूर्णिया, अररिया, गया, मुजफ्फरपुर, पटना, बेतिया आरा और मोतिहारी समेत बिहार के कई जिलों में शुक्रवार की देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। ये झटके रात 11:32 बजकर 54 सेकंड पर आए और करीब 7 से 10 सेकंड तक रहे। बिहार के अलावा देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर उत्तर प्रदेश समेत भारत के दूसरे उत्तरी राज्यों में भी झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होते ही सभी अपने घर से बाहर निकल आए। पश्चिमी चंपारण से सटे नेपाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। 
भूकंप की तीव्रता 6.4 रिक्टर स्केल पर दर्ज की गई। इसका केंद्र नेपाल में बताया जा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार काठमांडू से 334 किलोमीटर दूर धरती से 10 किलोमीटर भीतर इसका केंद्र था। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई। मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक इसके पटेल ने बताया है कि 6.4 की तीव्रता वाला भूकंप खतरनाक होता है।