ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अर्जुन कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में स्वास्थ्य विभाग का जांच दल हुआ संतुष्ट, जल्द होगा नामांकन भी शुरू

अर्जुन कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में स्वास्थ्य विभाग का जांच दल हुआ संतुष्ट, जल्द होगा नामांकन भी शुरू
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। नर्सिंग कौंसिल ऑफ़ इंडिया, नई दिल्ली से मान्यता मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार द्वारा महाविद्यालय के सभी मानवीय एवं भौतिक संसाधनों की स्थलीय जांच का प्रावधान है।
 अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार के निर्देश पर जिलाधिकारी भागलपुर एवं सिविल सर्जन भागलपुर द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि ने स्थलीय निरीक्षण कर अर्जुन कॉलेज आफ नर्सिंग को अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत किया।
 तत्पश्चात स्वास्थ्य विभाग ने डॉ  नागेश्वर प्रसाद अतिरिक्त निदेशक के नेतृत्व में एएनएम जीएनएम और बीएससी नर्सिंग कोर्स के समुचित संचालन हेतु नियमावली के अनुरूप जांच दल का गठन किया। जिनके सदस्य जवाहरलाल नेहरू मेडिकल अस्पताल के स्त्री रोग विभाग के विभागाध्यक्ष, पटना एवं भागलपुर के बीएससी नर्सिंग कालेज ,जीएनएम कॉलेज एवं एएनएम कॉलेज के प्राचार्य ने संयुक्त रूप से अर्जुन कॉलेज आफ नर्सिंग के आधारभूत संरचना जैसे क्लासरूम, पुस्तकालय, सभी लैबोरेट्री, मल्टीपरपज हॉल, गर्ल्स कॉमन रूम, शौचालय आदि की गहन जांच की।
 जांच दल के रिपोर्ट के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने महाविद्यालय को 2023- 24 सत्र से नामांकन के लिए अनुमति दे दी।
 आधारभूत संरचना एवं मानवीय संसाधन के सभी मानकों पर नियमावली से बेहतर होने के कारण अपवाद स्वरूप स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख निदेशक अनिल तिवारी ने अर्जुन कॉलेज के एएनएम, जीएनएम एवं बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को क्लीनिकल ट्रेनिंग करने हेतु जवाहरलाल नेहरू मेडिकल अस्पताल भागलपुर, सदर अस्पताल भागलपुर, अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया सहित भागलपुर जिला के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को लिखित आदेश दिया है।
 उक्त जानकारी अर्जुन कॉलेज आफ नर्सिंग की अध्यक्ष नीलम देवी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया।