ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

राजधानी सहित कई ट्रेनों पर हो रही पत्थरबाजी से रेल पुलिस हुई चौकस, कई मामलों का हुआ उद्भेदन

राजधानी सहित कई ट्रेनों पर हो रही पत्थरबाजी से रेल पुलिस हुई चौकस, कई मामलों का हुआ उद्भेदन 


नव-बिहार समाचार, नवगछिया। पूर्व मध्य रेल अंतर्गत बरौनी कटिहार रेलखंड में नवगछिया, बिहपुर, मानसी आरपीएफ थाना अंतर्गत पिछले सात महीने में पत्थरबाजी की कुल पांच घटनाएं प्रतिवेदित हुई हैं। इसमें अब तक तीन घटनाओं का उद्वेदन कर अपराधी को जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, कटिहार बरौनी रेल खंड के बीच सिर्फ अक्टूबर महीने में नवगछिया आरपीएफ थाना अंतर्गत पत्थरबाजी के दो मामले देखें गए हैं। दो घटनाएं 5 अक्टूबर और  26 अक्टूबर हुईं। वहीं, तीन अन्य मामले अलग-अलग तारीखों में सामने आए। 

नवगछिया आरपीएफ थाना क्षेत्र के कुर्सेला एवं कोसी ब्रिज के बीच 9 सितंबर को डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जा रही अवध असम एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी हुई थी।

इस मामले में मुख्य अपराधी आरोपित मंतोष कुमार को आरपीएफ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर रेलवे एक्ट के तहत जिला जेल भेजा जा चुका है। इसी तरह का मामला अप्रैल महीने में हुआ। सेमापुर के काढागोला स्टेशन के बीच डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी हुई। 

इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसमें कुर्सेला थाना अंतर्गत खेरिया गांव का रूपेश कुमार एवं बिट्टू कुमार शामिल थे। इन दोनों को रेलवे एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।

वहीं, इससे पहले कटिहार सेमापुर के बीच होली के उपरांत 13 मार्च को डिब्रूगढ़ से लाल नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी करने के मामले में बरारी थाना क्षेत्र के अखिलेश कुमार को जेल भेजा है।

बरौनी के सहायक आरपीएफ कमांडेंट सुशांत वर्धन ने बताया कि खगड़िया बेगूसराय सेमापुर नवगछिया के आसपास विभिन्न इलाके में हुई पत्थरबाजी के मामले में कई लोगों को जेल भेजा जा चुका है, जो भी मामले लंबित है उनकी समीक्षा चल रही है। ट्रेन पर निगरानी रखने के लिए वीडियो ग्राफी करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि सादे कपड़ों में पुलिस बल अधिकारी कुछ जगहों पर तैनात रहेंगे। सभी मामले का उद्वेदन जल्द किया जाएगा।