ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हुई बेपटरी, कई डब्बे गिरे, अधिकारी और सुरक्षा दल दुर्घटनास्थल को रवाना

ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हुई बेपटरी, कई डब्बे गिरे, अधिकारी और सुरक्षा दल दुर्घटनास्थल को रवाना


नव-बिहार समाचार (एनएनए ), बक्सर/दानापुर। 

रेलवे ने Helpline number जारी कर दिया है, जो इस प्रकार से है -

PNBE - 9771449971

DNR - 8905697493

ARA - 8306182542

COML CNL - 7759070004

इस समय एक बड़ी खबर बिहार के बक्सर से मिल रही है। जहां नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है। डाउन लाइन में जा रही यह ट्रेन पटरी से उतर गयी है। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में ट्रेन की कई बोगियां बेपटरी होकर खेत में जा गिरी है। हादसा बक्सर जिला के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ है।

जानकारी के मुताबिक जैसे ही यह ट्रेन बक्सर से खुलकर रघुनाथपुर पहुंची थी वैसे ही ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गई है। इस मामले की पुष्टि पुलिस द्वारा भी कर दी गई है। बक्सर एसपी ने बताया कि ट्रेन संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस पटरी से उतर गयी है। घटनास्थल की ओर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम रवाना हुई है।

बताया जाता है कि गाड़ी दिल्ली के आनंद विहार से अपने गंत्वय कामाख्या जंक्शन की ओर जा रही थी। हादसा उस वक्त हुआ जब बक्सर जंक्शन से यह ट्रेन आरा के लिए रवाना हुई थी। तभी रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास रात 9 बजकर 35 मिनट में यह ट्रेन पटरी से उतर गई, जिसके बाद अन्य ट्रेनों को रोका गया है। इस घटना में कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी सूचना की प्रतीक्षा की जा रही है। घटना के बाद से हावड़ा-नई दिल्ली रूट पर ट्रेनों का परिचालन भी बाधित है।