ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठी नवगछिया महिला महाविद्यालय की छात्राएं

एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठी नवगछिया महिला महाविद्यालय की छात्राएं
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। स्थानीय मदन अहल्या महिला महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा छात्रावास चालू करने, शुद्ध पेयजल तथा शैक्षणिक मुद्दे को लेकर सोमवार को अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् नवगछिया इकाई की महिला कालेज इकाई के द्वारा एक दिवसीय भुख हडताल किया गया। अभाविप के महिला कालेज अध्यक्ष साक्षी ने बताया कि अभाविप के द्वारा सैकड़ों बार आवेदन, विश्वविद्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी, कुलपति महोदय को दिया गया परंतु आजतक महाविद्यालय  के छात्रावास चालू नही हो पाया। कालेज उपाध्यक्ष आकंक्षा और सिंकु ने बताया कि महाविद्यालय में छात्राओं के पीने के लिए शुद्ध पेयजल की वयवस्था नही है। जिसको लेकर बार बार महाविद्यालय प्रशासन से आग्रह किया गया परंतु आजतक नहीं हो पाया पेयजल वयवस्था। अभाविप कार्यकता दीक्षा और अनीशा ने बताया कि महाविद्यालय में छात्रों को बैठने के लिए सेड एक भी नहीं है जिससे बैठने के लिए छात्रा को जमीन का सहारा और महाविद्यालय में बने रोड का सहारा लेना पडता है।
 सीनेट सदस्य अजय ने सिंह ने बताया कि कुलपति से मिलकर समस्या का समाधान करने का यथासंभव प्रयास करेंगे। अभाविप के प्रांत सह संयोजक अनुज चौरसिया ने बताया कि अभाविप के द्वारा महोदय अगर जल्द समस्या क तो फिर अभाविप कार्यकता विश्वविद्यालय परिसर में अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठेंगे गुरुवार से। वही अभाविप कार्यकता विश्वास, डब्लू, केडी, राहुल ने बताया कि अगर शैक्षणिक मुद्दे का समाधान करने के लिए महाविद्यालय के प्रिंसिपल ने 60 दिन का समय लिए है अगर समय के अंदर समस्या का समाधान नहीं होता है तो फिर पुनः अभाविप कार्यकता भुख हडताल पर बैठ जायेंगे। वही भुख हडताल पर मुख्य रूप से साक्षी भारद्वाज, सिंकु, आकंक्षा निक्की बैठी थी। वही मौके पर जिला पार्षद विपिन मंडल, नंन्दनी सरकार, अजय सिंह, अनुज चौरसिया, विश्वास, केडी, डब्लू, राहुल शर्मा, साक्षी भारद्वाज, दीक्षा, आकंक्षा, सिंकु, अनीशा, निक्की, नयन ब्युटी आदि मौजूद थे।