ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बनारसी लाल सराफ कॉमर्स कॉलेज के एनसीसी पदाधिकारी को मिली लेफ्टिनेंट में पदोन्नति

बनारसी लाल सराफ कॉमर्स कॉलेज के एनसीसी पदाधिकारी को मिली लेफ्टिनेंट में पदोन्नति
 
नव-बिहार समाचार, नवगछिया भागलपुर। स्थानीय बनारसी लाल सराफ कॉमर्स कॉलेज के एनसीसी पदाधिकारी प्रो तुषार कांत झा को डीजी ऑफ एनसीसी द्वारा लेफ्टिनेंट में पदोन्नति दी गई है।इसे लेकर सोमवार को 4 बिहार बटालियन एनसीसी भागलपुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 4 बिहार बटालियन एनसीसी भागलपुर के समादेशी पदाधिकारी कर्नल जी० सी० लोहानी द्वारा लेफ्टीनेंट का  रैंक लगाया गया। जहां बटालियन के सूबेदार मेजर गुरमीत सिंह, जे० सी० ओ० सूबेदार भीम बहादुर आले, सुबेदार मोहिंद्र सिंह, सुबेदार एच० पी० गुरूंग, एन० सी० ओ० सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान एनसीसी पदाधिकारी प्रो तुषार कांत झा को लेफ्टिनेंट का रैंक लगाने के बाद उपस्थित सभी अधिकारियों एवं महाविद्यालय के अध्यक्ष प्रो उग्र मोहन झा, सचिव मृत्युंजय सिंह गंगा, संस्थापक सचिव संतोष सर्राफ के साथ साथ महाविद्यालय के प्राचार्य व अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी।
बताते चलें कि लेफ्टीनेंट तुषार कान्त झा अपने बटालियन का डायरेक्ट कमीशन एएनओ ऑफिसर बने हैं। सिर्फ़ एनसीसी "सी" सर्टिफिकेट होल्डर शिक्षक को ही एनसीसी में यह अवसर प्राप्त होता हैं। यह।।, रैंक D.G of NCC द्वारा प्रदान किया जाता है जो भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन हैं।