ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कहलगांव में राघव परिवार ने किया रामायण का वितरण

कहलगांव में राघव परिवार ने किया रामायण का वितरण
कन्हैया खंडेलवाल (अनुमंडल संवाददाता), कहलगांव।  इस नवरात्रि के मौके पर कहलगांव स्थित राघव परिवार के सदस्य रामभक्त प्रेम शंकर कुमार ने इस शुभ अवसर पर महाग्रंथ रामायण का महिला प्रशिक्षण केंद्र कहलगांव में अध्यनरत माता बहनों के बीच वितरण किया। इस दौरान उन्होंने माता बहनों को रामायण का सार भी समझाया। साथ ही मां दुर्गा के नौ देवियों सहित रामायण के महत्व से अवगत कराते हुए रामायण का वितरण किया। मौके पर हीउपस्थित कन्हैया खंडेलवाल ने कहा कि लोग नेशनल टीवी चैनल या मोबाइल में यूट्यूब के माध्यम से सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित रामायण को देखकर कैसे आज के इस विपरीत परिस्थिति में संयम बनाए रखें और ज्ञान अर्जन के साथ-साथ मर्यादा का पालन कैसे करें जैसे पिता के प्रति भाई के प्रति पत्नी के प्रति मां के प्रति मित्र के प्रति रामायण ग्रंथ में उपस्थित भगवान राम हनुमान लक्ष्मण माता सीता सुग्रीव जामवंत आदि पात्रों से ज्ञान प्राप्त करने का साधन बताया। साथ ही श्री प्रेम शंकर कुमार ने यह भी कहा कि रामायण द्वारा दिए गए दिव्य संदेश के माध्यम से किसी भी क्षण प्रत्यक्ष व्यवहारिक व अध्यात्मिक ज्ञान लेकर परिवार की परिस्थिति को अपने अनुकूल बनाने में स्वयं की सहायता करें, हमें अभी मन की शांति, आत्मशुद्धि एवं आत्मबल धैर्यता की आवश्यकता है जो हमें शास्त्रों से मिलती है। उन्होंने कहा कि इस इस महिला प्रशिक्षण केंद्र में मिले हुए सिलाई कटाई ब्यूटी पार्लर मेहंदी एवं कंप्यूटर संबंधित ट्रेनिंग का सदुपयोग करते हुए हताशा, निराशा एवं डर को दूर भगाएं और शारीरिक आर्थिक और मानसिक रूप से आत्मनिर्भर बने तभी हम गरीबी और बेरोजगारी को पराजित कर सकेंगे, बेरोजगारी जैसी उत्पन्न महाविषम परिस्थिति में यह प्रशिक्षण स्वरोजगार का बेहतर साधन है इस कार्य के लिए मुख्य प्रशिक्षण संचालीका करिश्मा खंडेलवाल का उन्होंने धन्यवाद देते हुए कहा कि वह भागलपुर जिले के माता बहनों को आत्मनिर्भर बना रही है।