ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया: सुरहा गांव में मिली मिनीगन फैक्ट्री, भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार सहित 5 गिरफ्तार

नवगछिया: सुरहा गांव में मिली मिनीगन फैक्ट्री, भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार सहित 5 गिरफ्तार
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। गुप्त सूचना के आधार पर नवगछिया पुलिस जिला की पुलिस ने एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरहा गांव में एक घर में छापेमारी की। जहां से एक लोडेड आग्नेयास्त्र तथा भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार तथा हथियार बनाने की मशीन वी उपकरण तथा गोली इत्यादि बरामद करने में सफलता पाई है। साथ ही इस अवैध धंधे में शामिल 5 लोगों को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है।
इस मामले में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि दिनांक - 25.10.23 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दिनेश शर्मा, पे०- तेजनारायण शर्मा, सा०-सुरहा, थाना-खरीक, जिला- भागलपुर के घर में कुछ लोगों द्वारा अवैध हथियार का निर्माण किया जा रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नवगछिया के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। गठित छापेमारी दल द्वारा सुरहा स्थित दिनेश शर्मा के घर छापामारी की गई। जिसके क्रम में घर के अन्दर बने एक कमरा से एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़कर पकड़ा गया। कमरा की तलाशी लेने पर एक लोडेड पिस्टल / भारी मात्रा में अर्द्धनिर्मित हथियार / हथियार बनाने का उपकरण बरामद हुआ। इसके साथ ही चार व्यक्ति को और गिफ्तार किया गया। इस संबंध में खरीक थाना कांड सं0-247 / 23, दि०-26.10.2023 धारा-25 (1-ए) / 25 (1-एए) / 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास होने की सूचना है, जिसका पता लगाया जा रहा है।
इस छापेमारी में बरामद समान हैं -
1. लोडेड देशी पिस्टल - 01
2. कारतूस 02
3. अर्द्धनिर्मित देशी पिस्टल का बॉडी- 20 पीस
4. अर्द्धनिर्मित देशी पिस्टल का सलाईड- 19 पीस
5. अर्द्धनिर्मित देशी पिस्टल का बैरल- 11 पीस
6. अर्द्धनिर्मित देशी पिस्टल का पीठ बल्ला 20 पीस
7. बड़ा लेथ मशीन (मोटर लगा ) - 01
8. ड्रील मशीन (मोटर लगा ) - 03
9. औजार पर शन चढ़ाने वाला मशीन
10. भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण / औजार
11. मोटरसाईकिल - 01

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता:-

01. मो0 शाबीर, उम्र-32 वर्ष, पे०- मो0 कमाल, सा०-हजरतगंज वाड़ा, लालू पोखर गली नं0-9

02 मो0 युसुफ, उम्र 21 वर्ष, पे० - मो० मंसुर, सा०- हजरतगंज वाड़ा (खानकाह) गली नं0-3 03. मो0 शाहंशाह, उम्र 21 वर्ष, पे०-मो0 शफी आलम, सा०-हजरतगंज वाड़ा (खानकाह) गली नं० -9

04. मो0 अब्दुल्ला, उम्र 30 वर्ष, पे० - मो0 शमीम, सा०- हजरतगंज वाडा (खानकाह) गली नं0-7 चारो थाना- कासीम बाजार जिला मुंगेर

05. मो0 इम्तियाज, उम्र-29 वर्ष, पे०-मो० शेख अनवर, सा०- मीराचक थाना-बिहपुर, जिला - भागलपुर ।

छापामारी दल का नाम

1. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नवगछिया ।
2. पु0अ0नि0 सुबेदार पासवान, थानाध्यक्ष, खरीक ।
3. पु०अ०नि० अजय यादव, खरीक थाना ।
4. पु०अ०नि० रामप्रकाश आर्य, खरीक थाना ।
5. सशस्त्र बल खरीक थाना ।