ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन ने किया शिक्षकों का सामूहिक सम्मान

लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन ने किया शिक्षकों का सामूहिक सम्मान
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन ने मंगलवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर स्थानीय बाल भारती विद्यालय और बाल भारती (पोस्ट आफिस) के 120 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का सामूहिक सम्मान किया। सर्वप्रथम बाल भारती विद्यालय के प्रशासक देव प्रसाद सिंह ने स्वागत संबोधन दिया और आये हुए समस्त अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन लायंस के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल ने किया। क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन सह विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ ने संबोधित करते हुए बच्चों के भविष्य को संवारने में शिक्षकों की भूमिका का वर्णन किया और प्राचीन शिक्षण प्रणाली और आधुनिक प्रणाली पर प्रकाश डाला।


वही विद्यालय समिति के उपाध्यक्ष अजय रुंगटा ने अपने संबोधन में देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन चरित्र से बच्चों को अवगत कराया और सर्वपल्ली जी के जन्मदिवस पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। विद्यालय प्रबंधन समिति के सह सचिव प्रवीण केजरीवाल ने विद्यालय के विकास में शिक्षकों को उनकी भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया।कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह ने लायंस क्लब को इस आयोजन हेतु धन्यवाद दिया और बच्चो को शिक्षकों द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। वही बाल भारती (पोस्ट आफिस) में प्राचार्य कौशल किशोर ने सभी का स्वागत किया और समाज निर्माण में शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में दोनों विद्यालय के सभी शिक्षक - शिक्षिकाओं को लायंस द्वारा अंगवस्त्र और कलम देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में लायन सह क्लब के कोषाध्यक्ष विनोद चिरानियाँ, विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव अभय प्रकाश मुनका, सदस्य गौरी शंकर सर्राफ, रवि सर्राफ, नरेश केडिया, अभिषेक रुंगटा, लायन पवन चिरानियाँ, संदीप चिरानियाँ, अनुराग पंसारी आदि उपस्थित थे।