टीएमबीयू के बजट को लेकर कमेटी सदस्य डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा व बजट पदाधिकारी हुए आमने-सामने
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सत्र 2024-25 बजट को लेकर बजट कमेटी के सदस्य डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा एवं बजट पदाधिकारी सह डीओ अनिल कुमार सिंह आमने-सामने हो गये हैं। इसके साथ ही बजट कमेटी के सदस्य डॉ. गंगा ने बजट में अनुपालन नहीं किये जाने पर कमेटी के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है।
साथ ही बजट पदाधिकारी पर असहयोग व मनमाना करने का आरोप भी लगाया है। विवि के कुलपति के नाम दिये इस्तीफा पत्र में कहा कि विवि प्रशासन के निर्देश पर बजट कमेटी की कई बैठक हुई। इसमें बजट प्राक्कलन, अवलोकन एवं सुधार समिति की विभिन्न बैठक में राज्य सरकार के आदेश के अनुपालन में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये थे। लेकिन औपबंधिक बजट प्राक्कलन में इसका अनुपालन लगातार नहीं किया।
बजट पदाधिकारी अपने हिसाब से करते हैं काम
डॉ गंगा ने बताया कि कुलपति के प्रभार में प्रोवीसी प्रो रमेश कुमार को इस्तीफा का आवेदन सौंप दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बजट पदाधिकारी अपने हिसाब से काम करते है। ऐसे में कमेटी में रहना उचित नहीं है। विवि से सरकार को भेजे गये औपबंधिक बजट में कमेटी द्वारा कुछ महत्वपूर्ण निर्णय का अनुपालन ही नहीं किया गया है। कमेटी के महत्वपूर्ण चीजों पर लिये गये निर्णय को औपबंधिक बजट शामिल नहीं किया गया है।
आरोप निराधार हैं : डीओ अनिल
विवि के बजट पदाधिकारी सह डीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि मैंने किसी से असहयोग नहीं किया है। मुझ पर जो आरोप लगाये जा रहे हैं वह निराधार व गलत है। बजट में अनुपालन के लिए अकेले नहीं नहीं कई लोग हैं। विवि बजट कमेटी में प्रो. अशोक कुमार ठाकुर संयोजक है। जबकि सीनेट सदस्य डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा, प्रभारी एफओ प्रो सुरेंद्र कुमार सिंह व बजट पदाधिकारी सदस्य सचिव है।