विद्यार्थी परिषद: जीबी कालेज में नई इकाई का हुआ गठन, पियूष अध्यक्ष और शुभम बने मंत्री
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् नवगछिया नगर इकाई के अंतर्गत जीबी कालेज की नयी कार्यकारिणी का पुनगर्ठन किया गया। पुरानी कार्यकारिणी की नगर सह मंत्री डब्लू कुमार ने भंग किया। नयी कार्यकारिणी की घोषणा विश्वास वैभव ने की।
नयी कार्यकारिणी में कालेज अध्यक्ष पीयूष यादव, उपाध्यक्ष जुगनू कुमारी, अभिषेक कुमार, निखिलेंन्द्र कश्यप, कालेज मंत्री शुभम भारद्वाज, कालेज सह मंत्री विक्रम भारती, सोनू कुमार, कोषाध्यक्ष राजरत्न, सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश आनंद, सह प्रभारी अंकुश कुमार, महाविद्यालय छात्रा प्रमुख जिया कुमारी, एनसीसी प्रमुख मिथुन कुमार, सह प्रमुख बादल कुमार, एसएफडी प्रमुख राजन कुमार, एसएफएस प्रमुख संजीव कुमार, कला मंच प्रमुख पायल कुमारी, खेल प्रमुख राहुल कुमार, कल्याण छात्रावास प्रमुख रिक्की राज, कॉलेज कार्यसमिति सदस्य चैतन्य, अजय, रौशन, हर्ष, दीपक, हिमांशु, लक्ष्मण, प्रवीण आदि को दायित्व दिया गया है।
मौके पर विश्वास वैभव ने बताया कि विद्यार्थी परिषद् प्रतिवर्ष अपने कॉलेज कैंपस से लेकर इकाई, जिला, प्रांत तथा राष्ट्रीय स्तर पर इकाई गठन करती है और अलग अलग छात्रों ने शुभकामनाएं भी दी। वहीं अभाविप के स्टूडेंट फोर सेवा के प्रांत सह संयोजक अनुज चौरसिया ने बताया कि विधार्थी परिषद् स्थापना काल से ही लेकर छात्र के हित में समाज के हित में कार्य करते आ रही है और छात्र के समस्या को प्रमुखता से उठाती है।